home page

हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा का सोशल मीडिया अकाउंट हैक, हैकर ने प्रोफाइल हटाकर लिखा डोट

  हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  X का अकाउंट हैक हो गया है।
 | 
हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा का सोशल मीडिया अकाउंट हैक
 

 हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  X का अकाउंट हैक हो गया है। हैकर ने भूपेंद्र हुड्डा के अकाउंट से नाम और प्रोफाइल दोनों हटा दी है। हैकर ने नाम को हटाकर वहां पर डोट (.) लिख दिया है। इसके साथ ही 28 दिसंबर के बाद की सभी पोस्ट हटा दी है। 

टीम अकाउंट को रिकवर करने में जुटी हुई है। पूर्व सीएम के एक्स अकाउंट पर 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर है। भूपेंद्र हुड्डा ने 342 लोगों को फॉलो किया है। 

3 साल पहले भी हुआ था ट्विटर अकाउंट हैक
इससे लगभग 3 साल पहले भी पूर्व मुख्यंत्री भूपेंद्र हुड्डा का ट्विटर अकाउंट है किया गया था। उस समय उनके अकाउंट के प्रोफाइल में छेड़छाड़ करके भूपेंद्र के साथ @iLove Albaik लिखा गया था। बाद में साइबर एक्सपर्ट टीम ने उनके अकाउंट को रिकवर कर लिया था। 

https://www.esmachar.com/haryana-news/former-haryana-cm-bhupinder-singh-hoodas-social-media/cid16005764.htm


 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web