Haryana: हरियाणा में 3 जगहों पर बनेंगे फ्लाइओवर, ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा
![हरियाणा में 3 जगहों पर बनेंगे फ्लाइओवर](https://www.esmachar.com/static/c1e/client/90348/uploaded/ca59bc5f7bb6d8d87ca498d4c8cd3629.jpg)
राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के NCR शहरों में ट्रैफिक संचालन को सुचारू रुप से रखने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुग्राम-फरीदाबाद स्टेट हाईवे पर वाहनों को आवाजाही में आसानी हो इसके लिए घाटा मोड़, खुशबू चौक डीएलएफ और पाली चौक क्रशर जो पर नए फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा।
ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात
इन 3 जगहों पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य को लेकर कंसल्टेंट ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली है। अब लोक निर्माण विभाग जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी कर इस प्रोजेक्ट को मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी के पास भेजा जाएगा।
गुरुग्राम और फरीदाबाद में नौकरी करने के लिए दोनों शहरों से हजारों लोगों का आवागन होता है। ऐसे में गुरुग्राम फरीदाबाद स्टेट हाइवे पर खासकर पीक आवर्स के दौरान ट्रैफिक ज्यादा रहता है। वाहन चालकों को रोजाना भारी ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है।
इस हाइवे पर घाटा मोड़, बंधवाड़ी रेडलाइट और पाली चौक पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम रहता है। ऐसे में राज्य सरकार ने गुरुग्राम- फरीदाबाद स्टेट हाइवे को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने की योजना बनाई है। इसके लिए उपरोक्त तीनों जगहों पर अंडरपास/ फ्लाईओवर बनाने की योजना बनाई गई है। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनवाने के लिए कंसल्टेंट नियुक्त किया है, जो तीनों जगहों पर सर्वे कर डीपीआर तैयार कर रहा है।
40 करोड़ रूपए होंगे खर्च
DPR तैयार करने के लिए नियुक्त किए गए कंसल्टेंट ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें कंसल्टेंट ने बताया कि फ्लाईओवर निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण करने की जरूरत होगी. ऐसे में PWD अधिकारियों ने कंसल्टेंट को तीनों जगहों पर कितनी जमीन की जरूरत होगी समेत अन्य जानकारियां मांगी है.