home page

दिल्ली के नरेला इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 5 गिरफ्तार

 | 
 दिल्ली के नरेला इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 5 गिरफ्तार

Police Action: दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नरेला में बदमाशों के साथ मुठभेड़ के बाद तकरीबन 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये बदमाश इंडस्ट्रिल इलाके के गोदामों को अपना निशाना बनाते थे और चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देते थे। कल ही हरियाणा में 7 राज्यों के डीजीपी ने मीटिंग की थी, जिसके बाद ये बड़ा एक्शन लिया गया है। 

नरेला में हुई मुठभेड़

मुठभेड़ की यह घटना नरेला इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र में खेड़ा गांव के पास हुई। पुलिस को इन बदमाशों के बारे में सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर बदमाशों को सरेंडर करने को कहा। 

लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। इस दौरान 2 राउंड फायरिंग हुई। लेकिन पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया।

बदमाशों का खंगाला जा रहा अपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस गिरफ्तार किए गए बदमाशों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार ये बदमाश कई महीनों से नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में गोदामों में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में शामिल थे। पुलिस पता लगाने कि कोशिश कर रही है कि ये बदमाश कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ कर रही है और इनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web