home page

Haryana News: हरियाणा में स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर, BSEH बोर्ड ने की ये घोषणा

 | 
हरियाणा में स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर, BSEH बोर्ड ने की ये घोषणा
 

 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने माध्यमिक/वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए गैर-सरकारी अस्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालयों से सम्बद्धता आवेदन पत्र एवं शुल्क तथा नामांकन/पंजीकरण आवेदन शुल्क जमा करवाने की तिथियां 9 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक निर्धारित की हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए गैर-सरकारी अस्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालय सम्बद्धता आवेदन पत्र बिना विलम्ब शुल्क 8000 रुपये के साथ 9 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक तथा विलम्ब शुल्क 5000 रुपये के साथ 16 जनवरी से 20 जनवरी 2025 तक जमा करवाए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन के साथ वांछित दस्तावेज अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावा गैर-सरकारी अस्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के अभ्यर्थियों के लिए नामांकन/पंजीकरण की तिथियां भी निर्धारित की गई हैं।

कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए हरियाणा राज्य के विद्यार्थी 09 जनवरी से 13 जनवरी तक निर्धारित शुल्क 150 रुपये प्रति विद्यार्थी तथा अन्य राज्यों के प्रवासी विद्यार्थी 200 रुपये प्रति विद्यार्थी के साथ आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद 14 जनवरी से 16 जनवरी तक 300 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ तथा 17 जनवरी से 20 जनवरी तक 1000 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ नामांकन/पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा।

विद्यालयों द्वारा नामांकन/पंजीकरण आवेदन के बाद यदि परीक्षार्थियों के विवरण में कोई सुधार किया जाना है तो वे 21 जनवरी से 23 जनवरी तक नियमानुसार ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं। उन्होंने सभी अशासकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के मुखियाओं को निर्देश देते हुए कहा कि वे सम्बद्धता आवेदन पत्र एवं नामांकन आवेदन समय रहते बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर ऑनलाइन करना सुनिश्चित करें।

शुल्क एचडीएफसी बैंक द्वारा गेटवे पेमेंट के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जाना है। संबंधित विद्यालय ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध आवश्यक दिशा-निर्देश/पूर्ण जानकारी अवश्य पढ़ें। उन्होंने आगे बताया कि किसी भी प्रकार की तकनीकी कठिनाई के लिए बोर्ड कार्यालय की सम्बद्धता/नामांकन शाखा के दूरभाष नम्बर 01664-254300, 254302 व 01664-244171 अथवा 176 sv3, 111 व 110 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त सम्बद्धता/नामांकन शाखा की ई-मेल आईडी क्रमश: asaffi@bseh.org.in, asenr@bseh.org.in पर भी ई-मेल कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web