home page

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला ! 27 HCS अधिकारी होंगे IAS प्रमोट, यहां देखें लिस्ट

 | 
हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला ! 27 HCS अधिकारी होंगे IAS प्रमोट
  हरियाणा में एचसीएस अधिकारियों के लिए एक खुशी की खबर सामने है। प्रदेश के 27 HCS अधिकारियों को जल्दी ही IAS के पदों पर प्रमोट किया जाएगा। CM नायब सैनी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने साल 2002 से लेकर 2004 बैच के HCS अधिकारियों को प्रमोट करने के संबंध में अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। 

अब सरकार द्वारा यह केस केंद्रीय लोक सेवा आयोग के पास भेजे जाएंगे। सरकार द्वारा वर्ष 2002 बैच के HCS अधिकारियों की प्रमोशन को लेकर प्रस्ताव केंद्रीय लोक सेवा आयोग के पास पहले भी भेजा गया था। जिस समय सरकार ने प्रस्ताव भेजा था, उस समय एंटी करप्शन ब्यूरो ने एचसीएस अधिकारियों की भर्तियों में हरियाणा लोक सेवा आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष, सदस्यों व अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

ACB ने उस समय चयनित उम्मीदवारों को भी इस केस में पार्टी बना लिया था, जिसके कारण केंद्रीय लोक सेवा आयोग ने इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया।

सरकार ने दी सहमति
केंद्रीय लोक सेवा आयोग ने इस बारे में सरकार से टिप्पणी मांग रखी है, जिसके आधार पर कानूनी राय ली गई और सरकार की तरफ से 2002 बैच के एचसीएस अधिकारियों को IAS प्रमोट करने में अपनी सहमति दे दी गई है।

ये अधिकारी होंगे प्रमोट

हरियाणा सरकार द्वारा जिन एचसीएस अधिकारियों को आईएएस प्रमोट किया जाएगा, उनमें वीना हुड्डा, सुरेंद्र सिंह, जगदीप ढांडा, डा.सरिता मलिक, कमलेश कुमार भादू, मुनीष नागपाल, कुलधीर सिंह, वत्सल वशिष्ठ, जगनिवास, महाबीर प्रसाद, महेंद्र पाल, सतपाल शर्मा, सुशील कुमार, वर्षा खंगवाल, वीरेंद्र सहरावत, सतेंद्र दुहन, मनिता मलिक, सतबीर सिंह, अमृता सिवाच, योगेश कुमार, डा. वंदना दिसोदिया, डा. सुभिता ढाका, जयदीप कुमार, समवर्तक खंगवाल, अनुराग ढालिया, योगेश कुमार मेहता व नवीन कुमार आहुजा शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web