home page

Amrit Bharat Train: हरियाणा में रेल यात्रियों की बल्ले-बल्ले, इस जिले को मिली अमृत भारत ट्रेन की सौगात

 त्योहारी सीजन में रेलवे ने हिसार जिले को बहुत बड़ी सौगात दी है। केंद्र की मोदी सरकार ने जिले को हिसार-दरभंगा के बीच नई अमृत भारत ट्रेन का तोहफा दिया है।
 | 
हरियाणा में रेल यात्रियों की बल्ले-बल्ले, इस जिले को मिली अमृत भारत ट्रेन की सौगात

Amrit Bharat Train: त्योहारी सीजन में रेलवे ने हिसार जिले को बहुत बड़ी सौगात दी है। केंद्र की मोदी सरकार ने जिले को हिसार-दरभंगा के बीच नई अमृत भारत ट्रेन का तोहफा दिया है। फिलहाल इस ट्रेन के संचालन शेड्यूल को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से 26 नई अमृत भारत ट्रेन के संचालन को स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इन ट्रेनों में यात्रियों को साधारण किराए पर प्रीमियम ट्रेनों जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।

नई अमृत भारत एक्सप्रेस यात्रियों को आरामदायक और किफायती यात्रा का अनुभव देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें से 12 कोच द्वितीय श्रेणी के शयनयान कोच होंगे। यात्री आराम से सो सकते हैं। इसके अलावा, अनारक्षित यात्रियों के लिए 8 सामान्य श्रेणी के कोच भी होंगे। दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है।

लोगों ने जताई खुशी

अमृत भारत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की नई पहल है, जो यात्रियों को आधुनिक और आरामदायक यात्रा का अनुभव देने के लिए तैयार की गई है। वहीं, हिसार से सीधी बिहार के लिए अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिलने पर जिले के लोगों ने खुशी जाहिर की है। लोगों का कहना है कि बिहार के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा मिलने से सफर करना आसान हो जाएगा।


 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web