Haryana Fourlane Highway: हरियाणा में यहां बनेगा 71KM लंबा फोरलेन हाइवे, इन गांवों में रहने वालों की हो जाएगी मौज

Haryana Fourlane Highway: हरियाणा सरकार राज्य में सड़कों के विकास पर तेजी से काम कर रही है। इसी बीच अब नूंह और गुरुग्राम को जोड़ने वाले होडल-नूंह-पटौदी-पटौदा रोड़ को 4-लेन बनाने के लिए तैयारियां तेज हो गई है।
इससे हरियाणा के कई गांवों को बड़ा फायदा मिलेगा। 616.1 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाला ये सड़क मार्ग पलवल, नूंह और गुरुग्राम जिलों में 71 किलोमीटर (होडल-नूंह-तावड़ू-बिलासपुर) तक जाएगा। Haryana Fourlane Highway
इन गांवों को होगा बड़ा फायदा
इसके बनने से हरियाणा के तीन जिलो और कई गांवो को फायदा होगा। प्रस्तावित उन्नयन से इस मार्ग पर स्थित बिलासपुर, पथरेरी, अडबर, बावला, भजलाका, बिवान, छारोड़ा, फतेहपुर, गोवारका, गुढ़ी, हुसैनपुर, जयसिंहपुर, झामुवास, कालिंजर, नूरपुर, पल्ला, रायपुरी, सतपुतियाका, सिलखो, सोंख, तेजपुर, उजिना, बहिन, भीमसिका, कोट, मलाई, नांगलजाट, सौंदहद, उत्तावर, नूंह शहर, होडल, तावड़ू जिला नूंह और पलवल सहित कई गांवो को फायदा होगा। Haryana Fourlane Highway
कनेक्टिविटी में होगा सुधार
इस परियोजना का उद्देश्य होडल-नूंह-पटौदी-पटौदा सड़क पर माल और यात्री दोनों की आवाजाही की दक्षता बढ़ाना है। साथ ही इससे चार प्रमुख जैसे- राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-मथुरा-आगरा (एनएच-19), दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (एनई-4), गुरुग्राम-नूंह-राजस्थान (एनएच-248ए) और दिल्ली-जयपुर (एनएच-48) पर कनेक्टिविटी में सुधार होगा।Haryana Fourlane Highway
सीएम ने टेंडर आवंटन प्रक्रिया में बदलाव के दिए निर्देश
बता दें कि इस परियोजना को लेकर कुछ दिन पहले सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में स्थायी वित्त समिति की बैठक हुई थी। इस दौरान सीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को टेंडर आवंटन प्रक्रिया में बदलाव करने के निर्देश दिए।
सीएम ने कहा कि विभाग ऑनलाइन बोली प्रक्रिया में आवश्यक बदलाव लाए। ताकि ऑनलाइन माध्यम से टेंडर प्राप्त करने के बाद ठेकेदारों द्वारा परियोजना को छोड़ देने या अयोग्य घोषित किए जाने के कारण विकास परियोजनाओं में होने वाली देरी को दूर किया जा सके।Haryana Fourlane Highway