home page

Ration Card : हरियाणा के इन राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी ये सुविधा

 | 
  Ration Card : हरियाणा के इन राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी ये सुविधा
Ration Card : हरियाणा के राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने इस बार अक्टूबर महीने से कार्ड धारकों को राशन डिपो पर बाजरा वितरण करने का फैसला लिया है। सर्दी के मौसम की शुरुआत के पहले ही महीने में विभाग ने राशन में बाजरा देने के फैसला लिया है।

राशन डिपो पर मिलेगा बाजरा

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत एएवाई परिवार के राशनकार्ड धारकों को 10 किलोग्राम जबकि BPL परिवार के प्रति सदस्य को 2-2 किलोग्राम बाजरा दिया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में कुल राशनकार्ड धारकों की संख्या का आंकड़ा 51 लाख, 9 हजार 44 है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा विभाग राशन में इन्हीं उपभोक्ताओं को गेहूं भी साथ ही वितरित करेगा। एएवाई परिवार को राशनकार्ड पर 10 किलोग्राम बाजरे के अलावा 25 किलोग्राम गेहूं तथा BPL परिवार के प्रति सदस्य को 2 किलोग्राम बाजरे के अलावा 3- 3 किलोग्राम गेहूं भी वितरित किया जाएगा।

आदेश जारी

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने सभी जिलों में राशन डिपो धारकों को अक्टूबर महीने से बाजरा वितरण करने के आदेश जारी कर दिया है। विभाग का कहना है कि साल भर एक तरह का खाना उपभोक्ताओं के लिए ठीक नहीं रहता है। इसीलिए राशन में बदलाव करते हुए सर्दी के मौसम को लेकर बाजरा वितरण करने का फैसला लिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web