home page

Viral Video : छत पर पानी की टंकी है या स्कॉर्पियो, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान...

 | 
Viral Video : छत पर पानी की टंकी है या स्कॉर्पियो, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान...

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक एक पानी की टंकी पानी की टंकी है जो वायरल हो रही है, इसे देखकर लोगों को लग रहा है की ये स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी है। इस टंकी को मिस्त्री ने इतनी खूबसूरती से बनाया है कि बार बार देखने पर भी असली नकली में फरक नजर नहीं आता है। 

पानी की टंकी देख लोगों को लगा छत पर खड़ी है स्कॉर्पियो, मिस्त्री का कमाल देख आनंद महिंद्रा भी हो जाएंगे फैन!

पानी की सफेद-काली टंकी तो बहुत देखी होंगी। लेकिन सोशल मीडिया पर 'महिंद्रा स्कॉर्पियो' जैसी हूबहू नजर आने वाली टंकी वायरल हो रही है। सोशल मेडिया के अनुसार ये पानी की टंकी बिहार के भागलपुर में स्थित किसी घर पर बनी है। 

इस वायरल क्लिप में देखा जा सकता कि एक तीन मंजिला इमारत है जिस पर गाड़ी रखी हुई है। यह गाड़ी हूबहू महिंद्रा की 'स्कॉर्पियो' लग रही है। हालांकि, यह कोई असली गाड़ी नहीं बल्कि ईंट-पत्थर से बनी पानी की टंकी है, जिसमें इकट्ठे होने वाले जल से कपड़े धोने से लेकर घर के तमाम किए जाते हैं।

यह रील इंस्टाग्राम हैंडल @vicky_s11_lovers से पोस्ट की गई थी, जिसे सोशल मीडिया की जनता का खूब प्यार मिल रहा है। अब तक इस वीडियो को 88 लाख व्यूज और 3 लाख 88 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि 600 से ज्यादा यूजर्स ने कमेंट किए हैं।


WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web