home page

Viral Video: कपल ने शरीर के अंदर डाला चुंबक, पास आते ही चिपक जाते है हाथ, वायरल हुआ Video

 | 
Viral Video: कपल ने शरीर के अंदर डाला चुंबक, पास आते ही चिपक जाते है हाथ, वायरल हुआ Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़का और लड़की अपने शरीर के अंदर दो चुंबक डलवाते नजर आ रहे है। 

इसके बाद दोनों के हाथ चुंबक की वजह से मिलते नजर आ रहे है, इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है। सब यही जानना चाहते है कि आखिर इस लड़की और लड़के ने ऐसा क्यों किया ? लेकिन इसकी वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

वायरल हुआ Video 

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार मैसाचूसेट्स के सैडी (Sadie Riendeau) और उसकी मंगेतर हैना (Hannah Hansman) को बॉडी मॉडिफिकेशन कराना बेहद पसंद है। इसका मतलब ये है कि लोग शरीर के अलग-अलग हिस्सों में धातु की चीजें पहन लेते हैं, या फिर शरीर के अंगों में बदलाव करवाते हैं। 

शरीर पर पियर्सिंग करवाने का है शौक 
अमेरिका के रहने वाले इस प्रेमी जोड़े को शरीर पर पियर्सिंग और टैटू बनवाना काफी पसंद है। लेकिन इस बार उन्होनें अपने शरीर के अंदर चुंबक डलवाने का फैसला किया। वह एक दूसरे से बेहद प्यार करते है, ऐसे में उन्होनें अपने प्यार के लिए हाथों के अंदर चुंबक डलवाए। 

चमड़ी के अंदर डलवाए चुंबक 
हाल ही में सैडी  और हैना ने 2 छोटे-छोटे चुंबकों को अपने हाथ की चमड़ी के अंदर डलवा लिया और अब जब भी वो अपने हाथों के चुंबकों को पास लाते हैं, तो उनकी चमड़ी चिपक जाती है। इस पर कपल का कहना है कि इस मैगनेट को छूने पर उन्हें दर्द नहीं होता है, बल्कि पता ही नहीं चलता है कि वो हाथ में मौजूद हैं। 

2 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है Video 
इंस्टग्राम पर कपल का ये वीडियो पिछले ही साल दिसंबर के महीने में sadieriendeau नाम के चैनल से शेयर किया गया था। इस वीडियो को अब तक 2.7 मिलियन से अधिक लोग देख चुके है। ये वीडियो आजकल काफी वायरल हो रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web