home page

Haryana Tourism : मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से फेमस हरियाणा की ये जगह, घूमने में आएगा दोगुना मजा

 | 
Haryana Tourism : मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से फेमस हरियाणा की ये जगह, घूमने में आएगा दोगुना मजा
Haryana Tourism : आज हम आपको हरियाणा के एक खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में बताते हैं, जो किसी स्विट्जरलैंड से कम नहीं लगता। इस पहाड़ी जगह का नाम है मोरनी हिल्स, जो हरियाणा के लोगों के साथ-साथ दिल्ली वालों के लिए भी काफी पास पड़ती है। चलिए आपको इस हिल स्टेशन के बारे में बताते हैं। मोरनी हिल्स (Morni Hills) हरियाणा (Haryana) का खूबसूरत हिल स्टेशन (Hill Station) है. मोरनी हिल्स हरियाणा के पंचकुला (Panchkula) जिले में स्थित है. यह हिल स्टेशन 1200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां के खूबसूरत नजारों को देखकर आपका दिल खुश और ट्रिप (Morni Hills Trip) जिंदगीभर के लिए यादगार बन जाएगी. जानिए मोरनी हिल्स की खूबसूरत जगहों के बारे में. मोरनी किला भी है यहां ​ अगर आप घूमने के साथ-साथ इतिहास के बारे में भी कुछ जानना चाहते हैं, तो आपको मोरनी किला भी जाना चाहिए। मोरनी फोर्ट के नाम से फेमस ये किला यहां की पहाड़ियों पर स्थित है, जहां से आप मोरनी हिल्स के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं। कहते हैं कि हरियाणा पर्यटन विभाग अब इसे एक लग्जरी होटल में बदलने का प्लान कर रहा है। ​एडवेंचर पार्क टिक्कर ताल के बाद आप मोरनी हिल्स के एडवेंचर पार्क में भी जा सकते हैं। इस पार्क में स्थित कैफेटेरिया है और उसके साथ एक खूबसूरत ट्री हाउस है, जहां आप परिवार के साथ बैठकर कॉफी और नाश्ते का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां बोट राइड, ट्रेकिंग, रस्सी चढ़ाई, बर्मा पुल, रैपेलिंग और रॉक-क्लाइम्बिंग के अलावा भी कई एडवेंचर एक्टिविटीज का भी मजा ले सकते हैं। यहां फैमिली और बच्चों के साथ घूमने के लिए ये जगह बेस्ट है। गुरुद्वारा नाडा साहिब ​ अगर आप हरियाणा के आसपास पंचकूला में घूमने के लिए निकल रहे हैं, तो गुरुद्वारा नाडा साहिब दर्शन करने के लिए जा सकते हैं। शिवालिक तलहटी में घग्गर नदी के पास पंचकूला में मौजूद गुरुद्वारा नाडा साहिब सिखों की बेहद ही पवित्र और प्रसिद्ध जगह है। इसके आसपास का शांत वातावरण सैलानियों के लिए बेहद ही खास है। गुरूद्वारे के बारे में कहते हैं कि गुरु गोबिंद इस जगह पर ठहरे थे। टिक्कर ताल में घूमें ​ मोरनी हिल्स घूमने की शुरुआत आप टिक्कर ताल से कर सकते हैं। टिक्कर ताल मोरनी हिल्स में घूमने के लिए बेस्ट जगहों में से एक है। ये ताल अपनी दो खूबसूरत झीलों की वजह से एक प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट माना जाता है। यहां एंट्री के लिए आपको फीस देनी होगी और अंदर जाकर झील को देखने के अलावा बोटिंग जैसी एक्टिविटीज में भी शामिल हो सकते हैं। इस ताल के आसपास हरियाली और शांत वातावरण आपको बेहद पसंद आएगा। पिकनिक के लिए ये जगह बढ़िया है।
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web