Success Story: बिना किसी कोचिंग के क्रैक किया UPSC,पहले IPS और फिर बने IAS अफसर

आदित्य श्रीवास्तव ने CMS अलीगंज से 12वीं पास करने के बाद IIT कानपुर से बीटेक और एमटेक किया। इसके बाद उन्होंने प्राइवेट कंपनियों में नौकरी करने के बाद सिविल सेवा की तैयारी शुरु की।
स्कॉलरशिप से भरी फीस
आदित्य ने बताया कि उनके दादाजी शिवराम श्रीवास्तव आईआईटी से सेवानिवृत हैं। बीटेक के दौरान शुरुआती 2 साल की फीस उन्होंने भरी थी। इसके उन्हें जर्मी से स्कॉलरशिप मिली थी। इसका उपयोग उन्होंने अपनी पढ़ाई के लिए किया।
पहले प्रयास में नहीं मिली सफलता
आदित्य को अपनी मां के मामा के से आईएएस बनने की प्रेरणा मिली। बीटेक करने के बाद आदित्य को उनके प्रारंभिक परीक्षा में ही सफलता मिल गई। पिछली परीक्षा में 236वीं रैंक के साथ आईपीएस के रूप में सिलेक्ट होने के बाद अब IAS बनने में सफलता हासिल की है।
पहली बार प्री-एग्जाम में फेल हुआ था पर हार नहीं मानी
अपने पहले प्रयास में फेल होने के बाद आदित्य ने नए सिरे से प्लान बनाकर यूपीएससी की तैयारी शुरु कर दी। उन्होंनें सेल्फ स्टडी के माध्यम से यूपीएससी की तैयारी की। प्रारंभिक परीक्षा पास करने के लिए सिविल सेवा में अपने ऑप्शनल विषय के रूप में इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग को चुना। तैयारी के दौरान माइंड फ्रैश करने के लिए वो गाने सुनते थे। पढ़ाई के बाद सिर्फ वह खाना खाने के लिए अपने कमरे से निकलते थे।