South Malayalam Movies on OTT: बदले की भावना से लबालब हैं साउथ की ये फिल्में, OTT पर देख भूल जाएंगे बॉलीवुड की ऐसी मूवी

Malayalam Movie on OTT watch prime video Netflix devasuram Kireedam narsimbha an more

South Malayalam Movies on OTT: साउथ इंडियन सिनेमा में कई भाषाओं की फिल्में बनती हैं. यहां मलयालम सिनेमा की कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताएंगे जो ओटीटी पर उपलब्ध हैं, जिन्हें आपको देखना चाहिए.

 

South Malayalam Movies on OTT: अगर आपको साउथ की ट्रेडिशनल फिल्में पसंद हैं तो मलयालम फिल्मों को भी देखें. इनमें से कई फिल्मों में मोहनलाल ने काम किया है और वो कमाल के एक्टर हैं.

South Malayalam Movies on OTT

साजी कैलाश के निर्देशन में बनी ‘चिंतामणी कोला केस’ साल 2006 में आई. ये फिल्म भी हॉटस्टार पर उपलब्ध है और इसकी कहानी आपके दिल को छू जाएगी.

South Malayalam Movies on OTT

साजी कैलाश के निर्देशन में बनी ‘एकलव्य’ में सुरेश गोपी लीड रोल में नजर आए. ये फिल्म हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं. ये फिल्म काफी सस्पेंस से भरपूर है.

South Malayalam Movies on OTT

साजी कैलाश के निर्देशन में बनी ‘आराम थम्पुरम’ साल 1997 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं.

South Malayalam Movies on OTT

साजी कैलास के निर्देशन में बनी ‘नरसिम्हा’ मोहनलाल की बेहतरीन मलयालम फिल्म है. ये फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी और ये यूट्यूब पर फ्री में उपलब्ध है.

South Malayalam Movies on OTT

बदराम के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्पदिकम’ राजनीति पर आधारित और इसमें भी मोहनलाल लीड रोल में हैं. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button