Sapna Dance : खुले आसमान के नीचे सपना चौधरी ने ठुमकों से हिलाया स्टेज, करोड़ों बार देखा गया वीडियो
उनके मोहपाश में, उन्हें देखते हुए वक्त कब बीत जाता है, पता ही नहीं चलता। अब जरा इसी लाइव डांस वीडियो को ले लीजिए। यूट्यूब पर 'टशन हरियाणवी' चैनल ने दो साल पहले इस वीडियो को शेयर किया था और अब तक 20 मिलियन यानी 2 करोड़ से अधिक बार इसे देखा जा चुका है।
यह डांस वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी तो चैनल पर नहीं है। लेकिन खुले आसमान के नीचे चमकीली रोशनी में बैगनी सूट में सपना का रूप ऐसे निखरकर आ रहा है, जैसे वह चांद की रोशनी में नहाई हुई हैं। चांदनी बनकर वह स्टेज पर इधर से उधर ठुमक रही हैं। सुपरहिट गाने 'मेरा के नापेगा भरतार' पर उनकी अदाएं देख दर्शक दीवाने हुए जा रहे हैं।
करीब ढाई मिनट के इस वीडियो में वह सबकुछ है, जो आप सपना के फैन होने के नाते उनसे उम्मीद करते हैं। उनकी खूबसूरती, उनके ठुमके, उनके चेहरे के बदलते भाव... सपना ने इस परफॉर्मेंस में जान डाल दी है।
वैसे, जानकारी के लिए बता दें कि 'मेरा के नापेगा भरतार' गाने के ऑफिशियल वीडियो में भी सपना चौधरी ही हैं। सिंगर देव कुमार देवा और कविता शोबु के इस सुपरहिट गाने के बोल विनोद मोरखेरिया ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक आरके क्रू ने दिया है।