Sapna Best Dance: 'हुस्न हरियाणे का' गाने पर सपना चौधरी ने मचाया धमाल, देखकर लोगों का मचलने लगा दिल
Sapna Best Dance: सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सिर्फ हरियाणा ही नहीं देश -विदेश में लोग उनके दीवाने हैं। सपना चौधरी जब भी स्टेज पर डांस करने के लिए आती है तो लाखों लोगों की धड़कन बढ़ जाती है। इन दिनों सपना चौधरी का एक पुराना डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियों को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।
सपना चौधरी का यह डांस वीडियो 'जैप जैन' यूट्यूब चैनल ने 6 साल पहले शेयर किया है। हालांकि, इसमें सपना को देखकर यही लगता है कि यह उससे भी पुराना है। दुबली-पतली सी सपना नजफगढ़ में एक ग्रामीण रागनी कंपीटिशन में पहुंची हैं। यहां ना तो कोई बड़ा स्टेज है और ना ही चमचमाते लाइट्स। गांव वालों के घिरा एक छोटा सा मंच सजा है, जिस पर सपना परफॉर्म कर रही हैं। वह 'हुस्न हरियाणे का' गाने पर सच में धमाल मचा रही हैं।
सवा पांच मिनट के इस वीडियो में सपना की फुर्ती, उनके कमर की लचक, उनका अंदाज और इन सब से आगे उनकी मुस्कुराहट देखने लायक है। यकीनन हम सभी ने सपना के हजारों डांस वीडियोज देखे हैं, लेकिन 'हुस्न हरियाणे का' गाने पर उनकी यह परफॉर्मेंस सबसे जुदा है और सबसे बेहतरीन भी।