Nirahua Amrapali Song : निरहुआ आम्रपाली के इस गाने ने मचाया धमाल, वीडियो देख आएगा पूरा मजा

पर्दे पर निरहुआ के साथ आम्रपाली दूबे की जोड़ी सबसे ज्यादा दिखती है। कई फिल्मों में दोनों ने साथ काम किया है और इनके गानें भी काफी पसंद किए जाते है।
इन दोनों का एक ऐसा ही धमाकेदार गाना यूट्यूब पर इन दिनों बवाल मचा रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आम्रपाली और निरहुआ का रोमांस देख दर्शक मदहोश हो गए। इस वीडियो में आम्रपाली साड़ी पहने बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं।
ये भोजपुरी गाना है “आम्रपाली रे मन करें कच कच खाली”। साड़ी पहने हुए आम्रपाली निरहुआ के करीब आती है।
इसके बाद निरहुआ भी गिटार को छोड़ आम्रपाली को अपनी बाहों में भर लेते है और चूमने लगते है। फिर दोनों रोमांस करते है। इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके है। इस जोड़ी और इनकी रोमांटिक कमेंस्ट्री को फैंस खूब पसंद कर रहे है।