Monalisa- Nirahua Video: मोनालिसा को साड़ी में देख लट्टू हुए Nirahua, कमर पकड़कर किया खटियातोड़ रोमांस
मोनालिसा का डांस देख होंगे मदहोश
वहीं इन दिनों निरहुआ के साथ इनका एक रोमांटिक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें यह दोनों खूब रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं यह गाना फिल्म ‘बीवी नंबर-1’ (Biwi No. 1) का है। इस रोमांटिक सॉन्ग का टाइटल ‘प्यार वाली बात होखे दा’ है। इस फिल्म को और इसके हर एक गाने को लोगों का काफी प्यार मिला था और आज भी मिलता है।
एक्ट्रेस से प्यार करने को बेताब हुए निरहुआ
यह गाना मियां-बीवी के मोहब्बत के रंग में रंगा है। गाने का सीक्वेंस देर शाम का है, जहां दिनेश लाल यादव अपनी मेहरारू यानी मोनालिसा से प्यार करना चाहते हैं। वह लेकिन मोनालिसा उनसे थोड़ा इंतजार करने को कहती हैं। लेकिन निरहुआ फिर भी उनके पीछे रोमांस करने को पड़ जाते है। इस वीडियो में मोनालिसा काफी बोल्ड और सुंदर दिख रही है।
मिलें मिलियन व्यूज
आप दर्शक इस गाने के वीडियो को ‘T series Hamaar Bhojpuri’ यूट्यूब चैनल पर देख सकते है, जिसे 2018 में शेयर किया था। खबर लिखे जाने तक इसे 16.26 मिलियन से बार देखा जा चुका है। इस गीत को आलोक कुमार और कल्पना ने गाया है, जबकि इसके बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं। निरहुआ और मोनालिसा के फैंस तो इस सॉन्ग वीडियो पर कमेंट कर इनकी रोमांटिक जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं।