Haryanvi Dance: सलवार सूट पहन मुस्कान बेबी ने उछल-उछलकर किया धमाकेदार डांस, मूव्स देख नाचने लगे बूढ़े
यूट्यूब पर 'देसी हरियाणवी' नाम के चैनल ने यह वीडियो शेयर किया है। इसमें मुस्कान बेबी नीले रंग के सूट में सिर पर चुन्नी डालकर मंच पर आती हैं। वह बेहद मशहूर हरियाणवी गाने 'फिल्म चंद्रावल देखूंगी' पर ठुमके लगाना शुरू करती हैं तो दर्शकों का हुजूम तालियों की गड़गड़ाहट और शोर से माहौल बना देता है।
मुस्कान जिस स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं, उसके पीछे लगे बैनर से पता चला है कि वह झुंझुनूं के जीवनसर गांव में रागनी कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं। स्टेज पर मुस्कान की फुर्ती और कूद-कूदकर डांस का उनका अंदाज एक बार फिर दीवाना बना देने वाला है। वैसे, जानकारी के लिए बता दें कि 'फिल्म चंद्रावल देखूंगी' गाना देव कुमार देवा और रुचिका जांगिड़ ने गाया है। इसके बोल देव कुमार देवा ने ही लिखे हैं, जबकि जीआर म्यूजिक ने इसका संगीत निर्देशन किया है।