home page

Haryanvi Dance: 'दरवाजा खुला छोड़ आई' कोमल चौधरी ने किया कमरतोड़ डांस, मूव्स देख पानी-पानी हुए लोग

 | 
Haryanvi Dance: 'दरवाजा खुला छोड़ आई' कोमल चौधरी ने किया कमरतोड़ डांस, मूव्स देख पानी-पानी हुए लोग

Haryanvi Dance: हरियाणवी डांसर कोमल चौधरी का नाम ऐसा है जिनकी परफॉर्मेंस देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती है। इन दिनों कोमल चौधरी का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बात दो साल पुरानी है। साल 2022 में हरियाणा के महेंद्रगढ़ के बसई गांव में ऐसा ही एक आयोजन हुआ था।

रागनी कंपीटिशन में एक से बढ़कर एक कलाकार पहुंचे। कोमल चौधरी भी वहां थी। मंच पर हरियाणवी गीतों पर खूब धमाचौकड़ी मची। लेकिन दर्शकों की विशेष मांग पर हिंदी के कुछ चुनिंदा गीतों पर भी मजमा सजा।

कोमल चौधरी का यह डांस वीडियो 'टोटल डांस' यूट्यूब चैनल ने 2022 में ही रिलीज किया था। इसमें वह अजय देवगन की सुपरहिट फिल्‍म 'नाजायज' के पॉपुलर गाने 'दरवाजा खुला छोड़ आई' पर परफॉर्म कर रही हैं।

अलका याग्‍न‍िक और ईला अरुण की दिलकश आवाज में यह गाना आज भी दिल के तार छेड़ देता है। उस पर से जब कोमल चौधरी इस पर परफॉर्म करती हैं, तो गांव के लोग दीवाने हो जाते हैं। जब आप यह डांस वीडियो देखेंगे, तब समझ जाएंगे कि इसे 6.50 लाख से अध‍िक बार देखकर भी लोगों का दिल क्‍यों नहीं भरा है।


 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web