Gori Nagori : हरियाणा के जींद के गांव में गौरी नागोरी ने किया लटके झटकों से सभी को घायल, देखें वीडियो
Oct 30, 2024, 15:59 IST
| 
Gori Nagori : गोरी नागोरी का अपना जलवा है। वह पैदा भले ही राजस्थान के नागौर में हुई हैं, लेकिन पूरा हरियाणा उनका दीवाना है। सिर्फ हरियाणा ही नहीं, गोरी की पॉपुलैरिटी देशभर में है। खासकर 'बिग बॉस' टीवी शो ने गोरी के लिए हर दिल में एक जगह बना दी है।
गोरी नागोरी जब डांस करती हैं तो ना जाने कहां से उनमें बिजली जैसी फुर्ती आ जाती है। यूट्यूब पर हमारी नजर गोरी के एक नए डांस वीडियो पर पड़ी, जिसमें वह घनी बावरी होकर नाचती हुई नजर आ रही हैं।
गोरी नागोरी का यह वीडियो 'टी-सीरीज हरियाणवी' ने सितंंबर महीने में ही रिलीज किया है। वह जींद के अन्ता गांव में श्री तेजाजी महाराज मेला में परफॉर्म करने के लिए पहुंची थीं।