Ellnabaad News: “नव ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अंडर-19 कबड्डी टीम का हुआ ज़िला सत्र के लिए चयन”
Ellnabaad News: ‘’खेलों में नवज्योति स्कूल ने लहराया जीत का परचम’’
Ellnabaad News: खंड स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में नव ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में जीत का परचम लहराया है।
जिसमें 19 वर्ष से कम आयु वर्ग(अण्डर 19) में लड़कों की कबड्डी टीम (मुकेश,संदीप,प्रवीण, सुखविंदर, तरुण, रोहित, कशिश, अर्शदीप सिंह,अवतार,भरत,पंकज व दीपांशु) ने प्रथम स्थान पर कब्जा किया।
19 वर्ष से कम आयु वर्ग में कुश्ती में हर्षदीप ने 57 किलोग्राम भार वर्ग व अवतार ने 65 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। इसी वर्ग में लड़कियों में मंजू ने लंबी कूद में पहला स्थान हासिल किया तथा 200 मीटर दौड़ में भी मंजू ने तीसरा स्थान हासिल किया।
इसके साथ-साथ जिला स्तरीय खेलों में भी नवज्योति स्कूल के 6 छात्रों का कबड्डी टीम में, 2 छात्रों का कुश्ती में, व एक छात्र का क्रिकेट टीम में चयन हुआ।
इस मौके पर प्रबंधकिय निदेशक श्री जगदीश चंद मेहता, निदेशक डॉक्टर करुण मेहता, प्राचार्या श्रीमती सरिता मेहता, श्वेता मेहता व समस्त अध्यापकों ने संजय कुमार पीटीआई व खिलाड़ियों को बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
Ellnabaad News: डॉ. करुण मेहता ने कहा कि नव ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी हमेशा अग्रणी रहा है जिसका उदाहरण खंड स्तरीय खेलों में बच्चों द्वारा जीत का परचम लहराकर दर्शाया गया है ।