home page

Couples Age Gap: पति-पत्नी के बीच कितना Age Gap होना है जरूरी? जाने हमेशा रहेगा रिश्ता मजबूत

 | 
पति-पत्नी के बीच कितना Age Gap होना है जरूरी? जाने हमेशा रहेगा रिश्ता मजबूत
 Couples Age Gap: अक्सर आप देखते  है की जब शादी की बात आती है  तब खासतौर पर यह बात ध्यान में रखी जाती है की लड़के और लड़की के उम्र में कितना अंतर है। जैसा की आप सभी जानते है की शादी  एक-दूसरे पर विश्वास पर टिकी रहती है ।

कहा जाता है की पति - पत्नी के बीच निर्धारित गैप होना भी बहुत जरूरी है इससे दोनों के बीच में मिस अंडरस्टैंडिंग नहीं होती है । जिससे वह एक - दूसरे की बातों और फिलिंग को भी समझ पाते है, और यही रिश्ता फिर लंबा चलता है । आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे की पति पत्नी की ऐज के अंदर कितना अंतर होना बेहद जरूरी होता है

लड़के की उम्र ज्यादा होनी चाहिए

पुराने विचारों और परंपरा के अनुसार पति पत्नी के बीच अंतर होना चाहिए , और साथ ही पति की  उम्र पत्नी से 5-7 साल ज्यादा होनी चाहिए। रिसर्च के अनुसार लड़के लड़की में इतना ऐज गैप होता  है तो ये लोग एक दूसरे की काफी फिक्र भी करते हैं।  इनको एक दूसरे की बातों का ख्याल रखना अच्छे से आता है।   और इससे रिश्ते में भी कोई दरार नहीं आती और रिश्ता लंबा चलता  है । 

अध्ययन में ये बात आई सामने

एक अध्ययन में ये बात भी सामने आई है कि कपल्स के बीच अगर 1 साल का एज गैप होता है तो उनके बीच तलाक होने की गुंजाइश 3 फीसदी होती है। 5 साल के अंतर वाले कपल्स के बीच 18 फीसदी, 10 साल के अंतर वाले जोड़े के बीच 39 फीसदी और 20 साल के अंतर वाले दंपत्ति के बीच 95 फीसदी तलाक की गुंजाइश होती है। 

जितना कम फासला, उतना अच्छा तालमेल

एक स्टडी में ये बात भी सामने आई है कि पति-पत्नी के उम्र के बीच जितना कम फासला होता है। दोनों के बीच उतना ही तालमेल अच्छा बैठता है। उनके बीच तलाक की गुंजाइश बहुत कम होती है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो पति पत्नी के रिश्ते में पति का बड़ा होना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि लड़का मैच्योर होगा तभी लड़की की सभी जिम्मेदारियों को समझ पाएगा।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web