home page

Bhojpuri Song: बारिश में भीगते हुए अपने हीरो पर प्यार लुटाने लगी रानी चटर्जी, रोमांटिक डांस देख दीवाने हो गए दर्शक

 | 
video

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के गाने सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते है। एक समय था जब रानी चटर्जी और रवि किशन की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की टॉप जोड़ियों में शुमार थी। इनके गाने और फिल्में रिलीज होते ही छा जाती थी। इस जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दी।

आज भी इनके पुराने गाने यूट्यूब पर खूब वायरल होते है। ऐसा ही एक गाना है नाम 'रिमझिम बरसेला सावन के फुहार'। यूं तो ये भोजपुरी गाना बेहद पुराना है, लेकिन आज भी इसे सुनकर हर किसी के मन में फूल खिलने लगते है। 

 

ये रोमांटिक गाना भोजपुरी फिल्म 'ज्वाला मंडी- एक प्रेम कहानी' का है। गाने में रानी चटर्जी रवि किशन के साथ बेहद रोमांटिक अंदाज में डांस करते नजर आ रही है। बारिश में भीगते हुए दोनों रोमांस कर रहे है। पीली रंग की साड़ी में रानी कहर ढा रही है और उनकी खूबसूरती पर रवि किशन फिदा है। 

'रिमझिम बरसेला सावन के फुहार' गाने को गायक कल्पना ने गाया है। इसके बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं जबकि इसका म्यूजिक राजेश रजनीश दिया है। गाने को चार साल पहले Ishtar Bhojpuri चैनल से यूट्यूब पर शेयर किया गया है। जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके है। 


 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web