home page

Bhojpuri Song: काजल राघवानी संग Nirahua ने नदी किनारे रोमांस की सारी हदे की पार, वीडियो हुआ वायरल

 | 
 Bhojpuri Song: काजल राघवानी संग Nirahua ने नदी किनारे रोमांस की सारी हदे की पार, वीडियो हुआ वायरल

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ(Dinesh Lal Yadav Nirahua) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। देशभर में निरहुआ के चाहने वाले मिल जाएंगे। निरहुआ (Nirahua)और काजल राघवानी(Kajal Raghwani) की जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता है। इन दिनों निरहुआ और काजल राघवानी का रोमांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके है।
यदि आप भी निरहुआ के चाहने वालों में से एक हैं, तो आज हम आपके लिए एक बेहद ही रोमांटिक गाना लेकर आये हैं। इस गाने को देखने के बाद आपके तन – बदन में सनसनी मच जाएगी और आपका भी मन रोमांस को करने लग जायेगा।

निरहुआ और काजल राघवानी का हॉट रोमांस 

वैसे तो निरहुआ के साथ आम्रपाली की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है, लेकिन इस समय निरहुआ और काजल राघवानी का रोमांस वीडियो दर्शकों को दीवाना बनाये हुए है। भोजपुरी गाना ‘चप्पा चप्पा चाचा जान करा ना जिया’ (Chapa Chapa Chacha Jaan Kara Na Jiyaan) को काजल राघवानी और निरहुआ पर फिल्माया गया है।

काजल राघवानी की हॉट अदाएं 

इस गाने के वीडियो में काजल राघवानी रोमांस की सभी हदें पार करती हुईं नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस निरहुआ को सरेआम परेशान करती हुईं नजर आ रही हैं। काजल राघवानी एक्टर निरहुआ को रोमांस के लिए तंग करती हुई दिखाई दे रही हैं। भोजपुरी गाना ‘चप्पा चप्पा चाचा जान करा ना जिया’ में निरहुआ और काजल राघवानी की हॉट केमिस्ट्री को खूब पसंद भी किया जा रहा है।

ये गाना ‘पटना से पाकिस्तान (Patna Se Pakistan) फिल्म का है। इस गाने को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस का अच्छा-खासा रिसपॉन्स मिल रहा है। गाने के वीडियो में देखा जा सकता है निरहुआ और काजल राघवानी एकदम देसी अंदाज में रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

सफेद सूट में काजल बेहद ही ज्यादा ही ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं निरहुआ कुर्ता और जींस में एकदम राजा बाबू टाइप नजर आ रहे हैं। भोजपुरी सॉन्ग को ‘Wave Bhojpuri Hit Cinema’ यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है, जहां आप देख सकते हैं। गाने के वीडियो में खेत में जिस तरह निरहुआ और काजल एक-दूजे में डूबे दिख रहे हैं, उसे देख उनके चाहने वालों के तो मज्जे हो गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web