Bhojpuri Song: काजल राघवानी की हॉटनेस देख बेकाबू हए खेसारी लाल यादव, जबरदस्त रोमांस देख मचल उठे फैंस
फिल्म 'मैं सेहरा बांध के आऊंगा' इस जोड़ी की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में काजल राघवानी बला की खूबसूरत लगी हैं। जबकि खेसारी संग उनकी केमिस्ट्री देखने लायक है। इसकी एक झलक आप इस गाने Aise Jani Rupwa Nihara Aey Balam में भी देख सकते हैं। जहां खेसारी काजल का रूप देख उन्हें एकटक निहारते रहते हैं।
इस बेहतरीन रोमांटिक गाने को मशहूर सिंगर Kalpana ने अपनी आवाज से सजाया है। गीत के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं, जबकि संगीत रजनीश मिश्रा का है। उन्होंने ही यह फिल्म Main Sehra Bandh Ke Aaunga डायरेक्ट भी की है।
गाने में हम देखते हैं कि खेसारी खेत में बैठे हैं। तभी वहां हवा के झोंके की तरह काजल राघवानी झूमती हुई पहुंचती हैं। खेसारी उन्हें एकटक निहारने लगते हैं। काजल कहती हैं, 'भईनी हम बावरिया तोहर, नैना ऐ सांवरिया, दगाबाज लागेला। अईसे जानी रूपवा निहारा ऐ बलम, हमरा लाज लागेला।'