home page

Bhojpuri Song: काजल राघवानी ने पवन सिंह को किया इतना जबरदस्त Kiss मचा बवाल, देखें वीडियो

 | 
VIDEO

 Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस काजल राघवानी का नया गाना 'जवनिया का डोज' 9 दिसंबर को रिलीज हुआ था और जब से ये गाना रिलीज हुआ है.

   तभी से लोग इस गाने के दीवाने हो गए हैं. इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, इस गाने को 'एवरेस्ट भोजपुरी' यूट्यूब चैनल ने लॉन्च किया है. जिसे महज 5 घंटे में 45 हजार लोगों ने देखा।


गाना बेहद रोमांटिक है, जिसमें काजल राघवानी पवन सिंह से प्यार न मिलने की शिकायत कर रही हैं. इस गाने में काजल राघवानी ने ब्लैक कलर का टॉप और लॉन्ग स्लिट स्कर्ट पहना हुआ है.

जिसमें वह बेहद खूबसूरत और हॉट लग रही हैं. तो वहीं 'जवनिया का डोज' गाने में पवन सिंह ब्लैक कलर की टी-शर्ट और ग्रे कलर की जींस में सुपर कूल लग रहे हैं. इस गाने में दोनों कलाकार जी भर कर रोमांस करते नजर आ रहे हैं.

 गाने की शुरुआत धमाकेदार म्यूजिक से होती है. इसके बाद काजल बड़े ही रोमांटिक अंदाज में पवन से शिकायत करते हुए कहती हैं, 'राजा भरपेट हमरा के मिले नहीं प्यार हो...है जागल जवानी हमार हॉट बेकरार हो...तोरा झूठा के कई प्रपोज हो', इस पर पवन कहते हैं, 'आओ 'ऑन, जवानी की खुराक लो....हर दिन मौज करो'।

 आपको बता दें कि दोनों ने फिल्म 'सरकार राज' में भी साथ काम किया है. इस फिल्म का एक गाना है 'गन्ना बेच के चूमा' जो काफी पॉपुलर है मीडिया पर दोनों की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. दोनों के गाने आए दिन इंटरनेट पर वायरल होते नजर आते हैं.

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web