home page

Bhojpuri Romantic Song: सुहागरात की सेज पर आम्रपाली को देख खेसारी लाल के छुटे पसीने, बाहों से लिपटकर किया रोमांस

 | 
video
 Bhojpuri Romantic Song: भोजपुरी सिंगर, एक्टर और ट्रेंडिंग स्टार के नाम से मशहूर खेसारी लाल यादव का कोई ना कोई भोजपुरी गाना यूट्यूब पर छाया ही रहता है। उनकी आवाज में एक जादू है, यहीं वजह है कि उनके गानें रिलीज होते ही धूम मचाने लगते है। 

 खेसारी लाल ने भोजपुरी फिल्मों में कई एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है। लेकिन काजल राघवानी और आम्रपाली के साथ उनकी जोड़ी दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आती है। आम्रपाली के साथ भी खेसारी के रोमांटिक गाने वायरल होते रहते है। इसी बीच इन दोनों का एक गाना यूट्यूब पर इन दिनों छाया हुआ है। 

'साड़ी के पलेट' गाना हुआ वायरल 
इस गाने में सुहागरात की सेज पर आम्रपाली खेसारी की पसीने छुड़ा रही है। साल 2022 में रिलीज फिल्‍म 'आश‍िकी' के सुपरहिट गाने 'साड़ी के पलेट' में इन दोनों की जुगलबंदी ऐसी है कि फैंस के दिल खूब छलनी हुए हैं। गाने का सीक्‍वेंस सुहागरात की सेज का है। जहां आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव के बीच प्‍यार वाली तकरार हो रही है। 


2 साल में 19 मिलियन पार हुआ video 
दोनों के बीच बंद कमरे के अंदर जबरदस्त रोमांस देखने को मिलता है। इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इसे दो साल में 19 म‍िलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह गाना देखने में जितना शानदार है, सुनने में उतना ही धमाकेदार है। इस गाने को खेसारी लाल यादव ने श‍िल्‍पी राज के साथ गाया है। इसके बोल गीतकार विजय चौहान ने लिखे हैं, जबकि म्‍यूजिक आर्या शर्मा ने कम्‍पोज किया है। 

 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web