home page

Bhojpuri Romantic Song: यामिनी सिंह के प्यार में दीवाने हुए कल्‍लू, बंद कमरे में करने लगे ऐसी डिमांड

 | 
यामिनी सिंह के प्यार में दीवाने हुए कल्‍लू, बंद कमरे में करने लगे ऐसी डिमांड

Bhojpuri Romantic Song: आजकल हिंदी फिल्मों के गानों के अलावा भोजपुरी गानें भी काफी सुने जाते हैं। शादी हो या पार्टी भोजपुरी गानों के बिना सब कुछ अधूरा सा लगता है। यूट्यूब पर भी भोजपुरी गाने काफी ट्रेंड होते है। एक ऐसा ही गाना आजकल काफी छाया हुआ है। 


यामिनी सिंह और अरविंद अकेला कल्‍लू का गाना 'सेजिया पर करला तू काहे हुड़दंग' दर्शकों की नई पसंद है। गाने में खूबसूरत यामिनी सिंह हैं और कल्‍लू उनके पीछे पड़े हैं। वीडियों वाकई में जबरदस्त है। आप भी इस वीडियों को देखे बिना नहीं रह पाएंगे। 


वीडियों में गुलाबी ब्‍लाउज और पीली साड़ी पहने यामिनी सिंह बेइंतहा खूबसूरत लग रही हैं। वहीं सिल्‍क के धोती-कुर्ता में कल्‍लू भी काफी हैंडसम लग रहे है। गीत की शुरुआत होती है और कल्‍लू बिस्‍तर पर बैठी यामिनी सिंह को आकर चूमने लगते हैं। यामिनी कहती हैं कि उन्‍हें शर्म आ रही है और वह कल्‍लू से कलाई छोड़ने की गुजारिश करती हैं।


बता दें रंजीत पटेल के डायरेक्‍शन में बनी फिल्‍म कल्‍लू कृष्‍णन के इस गाने को अरविंद अकेला कल्‍लू ने ही गाया है। महंत राज फिल्‍म्‍स इंटरनेशनल के बैनर तले बने 'कल्‍लू कृष्‍णन' को सूर्यभान राय ने प्रोड्यूस किया है। इस वीडियों को दर्शक काफी पसंद कर रहे है। वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके है। 


 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web