Bhojpuri Romantic Song: आम्रपाली हुई निरहुआ के प्यार में पागल, सरेआम करने लगी ये काम, देखें Video
Bhojpuri Romantic Song: भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ के करोड़ों चाहने वाले हैं। निरहुआ और आम्रपाली दूबे की जोड़ी को बेहद पसंद किया जाता है। यूं तो Social Media पर भी आए दिन भोजपुरी गाने जमकर Viral होते हुए नजर आते हैं।
लेकिन निरहुआ और Amrapali का लोगों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। अब यूट्यूब पर इन दिनों आम्रपाली दूबे और निरहुआ का एक बेहतरीन Video Viral हो रहा है। इस Video में दोनों धमाल मचाते हुए नजर आ रहे है।
Viral हो रहे इस Video में निरहुआ और आम्रपाली दूबे को Romance करते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद वह Mid Night को भी जमकर Romance करते हैं।
दोनों का यह देसी अंदाज दर्शकों द्वारा भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और आपको बता दें कि इस गाने को 'निरहुआ हिंदुस्तानी' फिल्म से लिया गया है।
आम्रपाली दूबे और निरहुआ पर फिल्माए जाने वाले इस गाने का नाम 'ना जाने का हो गईल बाते आज' है। 4 साल पहले इस Video को निरहुआ म्यूजिक नाम के Youtube चैनल से शेयर किया गया है और अभी तक इस पर 58 Million से भी ज्यादा Views आ चुके हैं। इसका सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है।