Bhojpuri Dance Video: आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने डांस से मचाई धूम, बार-बार देखा जा रहा Video
जब भी उनका कोई गाना या फिल्म रिलीज होती है तो देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ जाती है। वर्तमानं में निरहुआ आम्रपाली दुबे संग फिल्म मैं मायके चली जाऊंगी की शूटिंग में लगे हुए हैं।
आज हम इन दोनों के पुराने गाने की बात करने वाले हैं। निरहुआ और आम्रपाली दुबे की एक फिल्म जय वीरू काफी समय पहले आई थी।
इस फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली दुबे को लेकर कुछ गाने बनाए गए थे। जय वीरू फिल्म का सबसे मशहूर गाना अंजोर करे इंडिया में कुछ ज्यादा ही अच्छे तरीके से बनाया गया है।
एक बार फिर जनता को निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को डांस करते देखने का मौका मिल गया। दोनो कलाकारों ने जोरो शोरो से डांस किया और मौका मिलने पर एक दूसरे से मजे भी किए।
अंजोर करे इंडिया में गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के चैनल पर आया था। इस गाने को आए हुए चार साल हो चुके हैं और अब तक इस गाने को साढ़े चार मिलियन के करीब लोगों देखा।