home page

Amrapali Dubey Dance : 'चोख सामान बा' पर आम्रपाली ने मटकाई जबरदस्त कमर, सोशल मीडिया का हुआ पारा हाई

 | 
 'चोख सामान बा' पर आम्रपाली ने मटकाई जबरदस्त कमर, सोशल मीडिया का हुआ पारा हाई

Amrapali Dance Video : आम्रपाली दूबे भोजपुरी सिनेमा जगत की बेहद खूबसूरत अदाकारा हैं। आम्रपाली सोशल मीडिया पर भी अक्सर धूम मचाती नजर आती हैं। आम्रपाली दुबे ने पिछले काफी समय से भोजपुरी जगत में खूब नाम कमाया है। हाल ही में हुए इस वायरल वीडियो को देख फैंस की सांसें अटकी की अटकी रह गई हैं। इस गाने में आम्रपाली बेहद हसीन लग रही हैं।

जीत लिया फैंस का दिल

भोजपुरी एक्‍ट्रेस आम्रपाली दुबे की खूबसूरती देख फैंस मदहोश हो जाते हैं। अब इस गाने में आम्रपाली दुबे ब्लू कलर की साड़ी और गोल्डन ब्लाउज कहर ढा रही हैं, साथ ही झन्नाटेदार परफार्मेंस (aamrapali dubey dance video) दे रही हैं। इस भोजपुरी गाने का नाम 'चोख सामान बा' (chokh saamaan ba) है। इस गाने में आम्रपाली दुबे ने अपने जबरदस्त डांस से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

व्यूज का सिलसिला

ये गाना दो साल पुराना है लेकिन अभी भी फैंस के दिलों में इस गाने को लेकर क्रेज कम नहीं हो रहा है। इन दो सालों में अब तक इसे 13 M व्यूज आए है। 


 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web