home page

छोटी सी लाल स्‍कर्ट में आम्रपाली दुबे ने ढाया कहर, देखकर लोग हुए पागल, देखें वीडियो

 | 
 छोटी सी लाल स्‍कर्ट में आम्रपाली दुबे ने ढाया कहर, देखकर लोग हुए पागल, देखें वीडियो
आम्रपाली दुबे का अपना खास अंदाज है। वह हिंदी टीवी सीरियल्स से होते हुए भोजवुड तक पहुंचीं और अब भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर राज करती हैं। आम्रपाली दुबे ने अपने करियर में ज्यादातर फिल्में दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ की हैं।

दोनों की जोड़ी भी सुपरहिट है। लेकिन सैकड़ों फिल्मों की लिस्ट में आम्रपाली की कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिनमें उनका अवतार बिल्कुल अलग है। ऐसी ही एक फिल्म थी 2019 में रिलीज हुई 'पहली नजर को सलाम', जिसमें उनके साथ राज रंजीत हैं। 

इस फिल्म में आम्रपाली ने आइटम डांस नंबर 'बड़ा चुनचुनाता' किया है, यकीन मानिए इस गाने को देखने के बाद आपके दिल और दिमाग में भी चुनचुनी चढ़ जाएगी।

संतोष मिश्रा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म सिनेमाघरों में तो बंपर हिट नहीं रही, लेकिन इसका गाना 'बड़ा चुनचुनाता' देखकर हर युवा दिल में सिहरन जरूर दौड़ गई। इस गाने को प्रियंका सिंह और ओम झा ने अपनी दिलकश आवाज में गाया है। गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक भी ओम झा ने दिया है।

यह गाना फिल्म के एक गैदरिंग सीक्वेंस का है, जिसमें छोटी लाल स्कर्ट और काले ब्लाउज में आम्रपाली दुबे का लुक देखने लायक है। उनके साथ राज रंजीत भी नजर आ रहे हैं। वह गाने में कहते हैं।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web