home page

Ajab Gjab: यहां सुहागरात पर बेटी और दामाद के साथ सोती है दुल्हन की मां, अगले दिन सुनाती है रात की कहानी!

 | 
Ajab Gjab: यहां सुहागरात पर बेटी और दामाद के साथ सोती है दुल्हन की मां, अगले दिन सुनाती है रात की कहानी! 

Wedding Rituals: शादी का दिन हर किसी की जिंदगी का सबसे खास पल होता है। अलग - अलग देशों में शादी के समय तरह- तरह की रस्में निभाई जाती है। इसके बाद ही शादी को सम्पन्न माना जाता है।

शादी के बाद कपल्स एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताते है, ताकि वह एक दूसरे को अच्छे से जान सके। उन्हें प्राइवेसी चाहिए होती है। लेकिन एक देश ऐसा है, जहां शादी की पहली रात ही यानि सुहागरात में दुल्हन की मां अपनी बेटी और दामाद के साथ सोती है। यह सब सुनने में काफी अजीब है, लेकिन यह सच है।

दरअसल ये प्रथा अफ्रीका (Aferica) में जनजातीय इलाकों में निभाई जाती  है। दुल्हन की मां इसलिए कपल के साथ पहली रात को सोती है, ताकि वो अपनी बेटी को उस रात को क्या करते हैं और गृहस्‍थ जीवन (Married Life) को आगे कैसे बढ़ाते हैं, समझा सके। कई बार ऐसा भी होता है कि अगर दुल्हन (Bride) की मां नहीं है तो उसके पक्ष की कोई भी बुजुर्ग महिला शादीशुदा जोड़े के साथ सोती है।

कपल को टिप्‍स देती है दुल्‍हन की मां

लड़की की मां शादी की रात अपनी बेटी और दामाद को अपने अनुभव के आधार पर टिप्स देती है और बताती है कि जिंदगी को कैसे जीना है। इसके साथ ही कई जगहों पर अलगी सुबह दुल्हन की मां सबको ये भी बताती है कि कपल्स की पहली रात कैसी रही, उन्‍होंने वैवाहिक जिंदगी की पहली रात कैसी गुजारी।

सबको सुनाती है रात की कहानी

दुल्‍हन की मां अगले दिन सबको इस बात की तसल्ली कराती है कि रात को कपल के बीच में सब ठीक- ठाक रहा और उन्होंने अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत अच्छे ढंग से की। 

चूंकि ये अजीबोगरीब परंपरा कुछ गांवों में सालों से चली आ रही है, ऐसे में वे इसे शर्म-लिहाज से न जोड़कर गाइडेंस से जोड़कर देखते हैं। लिव इन रिलेशनशिप और काफी एडवांस हो चुकी दुनिया में हमें ये भले ही अनोखा लगे, लेकिन यहां के लोग इसे प्राचीन रिवाज से जोड़कर देखते हैं।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web