Haryana Crime : हरियाणा के हिसार में युवक की गोली मारकर हत्या, बाइक पर सवार होकर आए थे हमलावर, परिजनों ने जाम किया हिसार-चंडीगढ़ हाईवे
Oct 17, 2024, 13:02 IST
| 
Haryana Crime : हरियाणा के हिसार से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और हत्याकर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक, यह घटना गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है। यहां एक सोनू नाम का युवक दुकान पर सामान खरीदने गया था। इसी दौरान हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि सोनू बुगाना गांव का रहने वाला था। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों और परिजनों ने हिसार-चंडीगढ़ हाईवे जाम कर दिया। पुलिस मौके पर है और लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रही है। हालांकि, हत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके है।