Ellnabaad News: श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में 14 लोगों के खिलाफ बिना जांच के नोटिस
Ellnabaad News: न्यायालय में चालान पेश किया
Ellnabaad News: ऐलनाबाद 1 सितंबर( रमेश भार्गव) साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी को लेकर एसडीएम ऐलनाबाद को ज्ञापन सौंपने को लेकर इक्कठी हुई सिक्ख संगत पर ऐलनाबाद पुलिस द्वारा 2020 में देशद्रोह सहित गंभीर धाराओं के तहत FIR NO. 255 में मुकदमा दर्ज किया गया था।
जिसमें पुलिस ने चार साल तक FIR को छुपा कर रखा और 29 मई 2024 को पुलिस द्वारा 14 लोगों के खिलाफ बिना किसी जांच और इन लोगों को कोई नोटिस दिए बिना न्यायालय में चालान पेश कर दिया गया।
Ellnabaad News: देश द्रोह की धारा में चालान पेश करने से पहले गृह मंत्रालय भारत सरकार से परमीशन लेनी जरूरी होती है। यदि केन्द्र सरकार द्वारा परमीशन दी गई तो यह संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकारों पर बहुत बड़ा हमला है।
किसी अन्याय के खिलाफ ज्ञापन देना आवाज उठाना प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है। खासकर जब बात साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की हो तो ऐसे समय में देश द्रोह का मुकदमा तानाशाही जैसा कृत्य है।
इससे सरकार की नीयत साफ होती है कि सरकार लोगों को डराकर अपने खिलाफ उठने वाली आवाजों को सदा सदा के लिए चुप करवाना चाहती है।
यदि यह मुकदमा सरकार द्वारा वापिस नहीं लिया गया तो 6 सितंबर 2024 को सिरसा में सरकार में भागीदार विधायकों और मंत्रियों को मुकदमा वापस लेने के लिए कहा जाएगा यदि वे समर्थन नहीं करते तो उनके खिलाफ राम नाम जाप के साथ 2 घंटे का धरना दिया जाएगा।
अन्य विधायकों को समर्थन के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। मुकदमा वापस ना होने पर 10 सितंबर से मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के खिलाफ जिस हल्के से वे चुनाव लडेंगे उसमें पक्का धरना शुरू किया जाएगा