home page

लव मैरिज के बाद दूसरे प्रेमी संग रहने गई, अब करवा चौथ के दिन होटल के कमरे में इस हालत में मिली दो बच्चों की मां

 | 
लव मैरिज के बाद दूसरे प्रेमी संग रहने गई, अब करवा चौथ के दिन होटल के कमरे में इस हालत में मिली दो बच्चों की मां
Hindi News : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के झकरकटी चौराहे के पास स्थित होटल के कमरे में महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। रविवार सुबह कमरे में शव लटकता मिला। पुलिस के मुताबिक, महिला 14 साल पहले दूसरे धर्म के युवक के साथ चली गई थी। 

इससे माता-पिता ने रिश्ता खत्म कर दिया था। परिवार में शादी की बात का पता चलने पर तीन दिन पहले रायबरेली गई थी। वहां से वापस कर दिया गया था। इससे दुखी होकर उसने जान दे दी।

झकरकट्टी पुल के पास स्थित होटल एवरग्रीन के कमरा नंबर चार में मूलरूप से रायबरेली लालगंज के बेहटा कलां गांव निवासी नसीर शाह की बेटी तहरुन्निशा (27) शनिवार रात रुकी थी। 

होटल मैनेजर ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह 10 बजे सफाई कर्मी कमरे की सफाई करने के लिए गया तो दरवाजा नहीं खुला। इस पर रायपुरवा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजे को धक्के मारे तो अंदर की कुंडी टूट गई और दरवाजा खुल गया। सामने तहरुन्निशा का शव पंखे से दुपट्टे के सहारे लटक रहा था। बेड पर स्टूल रखा था।

पुलिस ने बताया कि 14 साल पहले तहरुन्निशा अपने घर से विनोद नाम के युवक के साथ चली गई थी। कुछ साल बाद विनोद ने भी उसे छोड़ दिया था। विनोद और तहरुन्निशा के दो बच्चे हैं। दोनों बच्चे पिता के साथ ही रहते हैं।

विनोद के बाद तहरुन्निशा, गुजैनी निवासी डीजे का काम करने वाले राज सागर के साथ पत्नी की तरह रहने लगी थी। तीन दिन पहले ही तहरुन्निशा दोबारा रायबरेली गई थी, जहां से परिवार वालों ने उसे भगा दिया था। इससे वह क्षुब्ध थी। वहां से कानपुर आकर उसने दुस्साहसी कदम उठा लिया।

लव मैरिज के बाद दूसरे प्रेमी संग रहने गई, अब करवा चौथ के दिन होटल के कमरे में इस हालत में मिली दो बच्चों की मां

 भाई-बहन की शादी की खबर पाकर पहुंची थी मायके

राज सागर ने पुलिस को बताया कि रायबरेली से लौटन के बाद से वह तनाव में थी। फंदा लगाकर जान देने की बात कर रही थी। देर रात तक वह फोन से उसे समझाता भी रहा। अक्सर वह एवरग्रीन होटल में आकर रुकती थी। शनिवार की रात उसने होटल मैनेजर को फोन कर तहरुन्निशा को कमरा न देने की बात कही थी।

परिवार वालों ने तहरुन्निशा से संबंध रखने से इनकार कर दिया है। यह भी कहा कि उन्हें तहरुन्निशा का शव भी नहीं लेना है। शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है। सोमवार तक परिजन नहीं आए तो शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कराया जाएगा। - संतोष कुमार गौड़, थाना प्रभारी रायपुरवा


 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web