home page

Post Office की ये जबरदस्त स्‍कीम कर देगी मालामाल, सिर्फ ब्‍याज से कमा लेंगे ₹12,30,000

 | 
Post Office की ये जबरदस्त स्‍कीम कर देगी मालामाल, सिर्फ ब्‍याज से कमा लेंगे ₹12,30,000
Senior Citizens Savings Scheme : जब भी कोई कर्मचारी अपनी नौकरी से रिटायरमेंट हो जाता है तो उसके पास बुढ़ापे में इनकम करने का कोई सोर्स नहीं होता है जिससे वह अपनी आजीविका चल सके। उनके पास जीवनभर की कमाई बस रिटायरमेंट में मिल फंड होता है जिससे वो अपना हर कार्य के लिए प्रयोग करते है। वे इसे हर जगहों पर निवेश करते हैं ताकि उनका वो पैसा समय के साथ बढ़ता रहे। ज्‍यादातर बुजुर्ग निवेश के मामले में किसी तरह का रक्षक उठाना पसंद नहीं करते है वे चाहते है की कोई ऐसी स्कीम हो जिसमे पैसा भी बढ़ता रहे और कोई पैसा डूबने का भी कोई काम न हो।

ऐसे बुजुर्गों के लिए Post Office ये स्कीम सबसे बढ़िया है जिसमे बढ़िया इंटरेस्‍ट दिया जाता है। इस स्‍कीम का नाम है वरिष्‍ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings Scheme)। इस स्‍कीम के जरिए अगर बुजुर्ग चाहें तो सिर्फ ब्‍याज से ₹12,30,000 रुपए की कमाई कर सकते हैं। जानिए कैसे-

कितना मिल रहा है ब्‍याज

Post Office की वरिष्‍ठ नागरिक बचत योजना एक डिपॉजिट स्‍कीम है। इसमें 5 साल के लिए एक निश्चित रकम डिपॉजिट की जाती है। वरिष्‍ठ नागरिक इस स्‍कीम में अधिकतम 30 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं, वहीं न्‍यूनतम निवेश की सीमा 1000 रुपए है। मौजूदा समय में SCSS पर 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है। 

ऐसे मिलेगा ब्‍याज

इस स्‍कीम में अधिकतम 30 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। अगर आप इतनी रकम को इस स्‍कीम में निवेश करते हैं तो 5 सालों में 8.2% के हिसाब से आपको 12,30,000 रुपए का ब्‍याज मिलेगा। हर तिमाही पर ₹61,500 ब्‍याज के तौर पर क्रेडिट होंगे। इस तरह 5 साल बाद आपको कुल ₹42,30,000 मैच्‍योरिटी अमाउंट के तौर पर मिलेंगे।

वहीं अगर आप इस स्‍कीम में 15 लाख रुपए 5 साल के लिए जमा करते हैं तो मौजूदा ब्‍याज दर 8।2 फीसदी के हिसाब से आपको 5 सालों में ₹6,15,000 सिर्फ ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे। तिमाही आधार पर ब्‍याज की गणना करें तो हर तीन महीने में ₹30,750 ब्‍याज मिलेगा। इस तरह 15,00,000 और ब्‍याज की रकम 6,15,000 को जोड़कर कुल 21,15,000 रुपए मैच्‍योरिटी अमाउंट के तौर पर मिलेंगे।

कौन कर सकता है निवेश

जिसकी उम्र 60 साल या इससे ज्‍यादा है, वो इस स्कीम में निवेश कर सकता है। वहीं VRS लेने वाले सिविल सेक्‍टर के सरकारी कर्मचारियों और डिफेंस से रिटायर होने वाले लोगों को कुछ शर्तों के साथ उम्र सीमा में छूट दी जाती है।

5 साल बाद स्‍कीम मैच्‍योर हो जाती है। अगर आप इस Scheme का फायदा 5 साल बाद भी जारी रखना चाहते हैं, तो जमा राशि मैच्‍योर होने के बाद खाते की अवधि तीन साल के लिए बढ़ा सकते हैं। 

इसे मैच्‍योरिटी के 1 साल के भीतर बढ़ाया जा सकता है। एक्‍सटेंडेट खाते पर मैच्‍योरिटी की तारीख पर लागू दर पर ब्याज मिलता है। SCSS में सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web