Yashasvi Jaiswal ने अपने नाम किया अनोखा कीर्तिमान, Rohit Sharma को पछाड़ कर इस सूची में पहुंचे पहले पायदान पर
Yashasvi Jaiswal Most runs for India in International cricket in 2024
✒️Lokesh Sharma
Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम का सुनहरा भविष्य आने वाले समय में युवा खिलाड़ियों के हाथ में है। विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 क्रिकेट से सन्यास ले चुके है।
ओपनिंग जोड़ी में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में रोहित के स्थान पर यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल की जोड़ी कमाल कर रही है।
वहीं इस साल कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को टी20 श्रृंखला में 3-0 से मात दी। श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज में जयसवाल का गजब का प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने इस पूरी सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की। इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर जयसवाल इस साल में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है।
Yashasvi Jaiswal ने इस साल बनाए सबसे ज्यादा रन
भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने इतने कम समय में टीम इंडिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ दी है। जयसवाल अपनी तेज तर्रार पारी के लिए जाने जाते है।
जब वे मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरते है तो उनकी तुलना विश्व के बड़े-बड़े धाकड़ बल्लेबाजों से की जा जाती है। हालांकि, जयसवाल ने इस बात को अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से साबित करके भी दिखाया है।
इस साल उन्होंने एक अलग कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। जिसकी चर्चा क्रिकेट जगत में भी होने लगी है। दरअसल, जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इस साल 2024 में कुल 19 पारियों में 1033 रन बनाए है। जिसमें 63.93 की लाजवाब औसत और 94.54 के स्ट्राइक रेट रहा। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक और 2 शतक निकले।
ये दो खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल
एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) गजब की लय में है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेले दो मुकाबलों में अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरना उनका स्ट्राइक रेट टी20 की तरह ही शानदार रहा है। वह इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे है।
वे 2024 में रन बनाने की भारतीय सूची में दूसरे पायदान पर बने हुए है। उन्होंने 24 पारियों में 955 रन बनाए है। वहीं इस सूची में तीसरे पायदान पर शुभमन गिल है। जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है। उन्होंने इस साल कुल 21 पारियों में 815 रन बनाए है।