महिलाएं समाज तथा परिवार की धुरी हैं: सपरा
Updated: Mar 9, 2025, 14:07 IST
| 
ऐलनाबाद,08 मार्च,
शहर के गौशाला रोड़ पर स्थित सनातन धर्मशाला में पतंजलि योग परिवार द्वारा निरंतर चल रही मस्त आदर्श निःशुल्क योग कक्षा में मुख्य योग शिक्षक हेमराज सपरा व महिला दिवस के मौके पर मीनाक्षी कानसरिया, ममता मित्तल ने ओउम् गायत्री मंत्र व प्रार्थना के साथ योग प्राणायाम व आसनों का अभ्यास करवाया।

मुख्य योग शिक्षक ने बताया कि महिलाएं समाज तथा परिवार की धुरी हैं जिनके सहयोग से समाज को संस्कार तथा आकार प्राप्त हुआ है। घर को स्वर्ग बनाती है नारी, घर की इज्जत होती हैं नारी,देव भी जिसकी करते हैं पूजा ऐसी प्यारी मूर्त है नारी,समस्त नारी शक्ति को पतंजलि योग परिवार ऐलनाबाद की तरफ से महिला दिवस की बहुत-बहुत बधाई। इसके साथ ही सहयोग शिक्षिका मीनाक्षी कानसरिया जिन्होंने योग साधकों को सर्दी में गिलोय,दाल चीनी, अर्जून छाल, गोखरू व अन्य औषधियों से बना काढ़ा पिलाया व योग शिक्षिका ममता मित्तल के साथ मिलकर योग कक्षा चलाने का कार्य किया, को समाजसेवी श्यामलाल जिंदल व डॉ. राजगोपाल बैनीवाल द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मनजीत कौर, नीलम चावला, मंजू गर्ग, नेहा कानसरिया, टीना, किरत, राज कुमार, संजय बंसल, महेश मित्तल, सुभाष तलवाड़िया, सुरेश कुमार, विजय गर्ग, नरेंद्र चावला सहित अन्य योग साधक उपस्थित रहे।