Vinesh phogat: विनेश को पहले से थी ओलिंपिक में गड़बड़ी की आशंका:फोगाट ने बताई पूरी कहानी
Vinesh already feared trouble in Olympics
Vinesh phogat:विनेश को पहले से थी ओलिंपिक में गड़बड़ी की आशंका:फोगाट ने लिखा था- मुझे फंसाने की साजिश संभव, पानी में कुछ मिला सकते हैं
Vinesh phogat: अपने वजन को लेकर पेरिस ओलिंपिक 2024 में गोल्ड मेडल की दौड़ से बाहर हुई हरियाणा की रेसलर विनेश फोगाट का पुराना बयान वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया (X) में विनेश ने संदेह जताया था कि उनके साथ पेरिस ओलिंपिक में कुछ गलत होने वाला है। उन्होंने इस पोस्ट में भारत सरकार, SAI और TOPS से कोच की मान्यता को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था।
वह अपने कोच और फिजियो की मान्यता नहीं दिए जाने को लेकर परेशान थी। इन दोनों की मान्यता को लेकर उनके द्वारा कई बार रिक्वेस्ट डाली गई, लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई थी। इसके बाद उन्होंने इस पोस्ट के जरिए अपनी इस परेशानी को सार्वजनिक किया था।
विनेश फोगाट फाइनल मुकाबले से बाहर होने के बाद बीमार हो गई थी। उसके बाद इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष पीटी उषा ने उनसे मुलाकात की।
विनेश फोगाट फाइनल मुकाबले से बाहर होने के बाद बीमार हो गई थी। उसके बाद इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष पीटी उषा ने उनसे मुलाकात की।
पेरिस में होने वाले ओलिंपिक से पहले 19 अप्रैल को एशियन ओलिंपिक क्वालीफाई टूर्नामेंट होने थे, इसके लिए उन्हें अपने कोच और फिजियो की मान्यता लेनी जरूरी थी। इसके लिए उनके द्वारा केंद्र सरकार, SAI, TOPS को रिक्वेस्ट डाली गई, लेकिन कोच और फिजियो की मान्यता नहीं मिली। बिना मान्यता के वह क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में किसी खिलाड़ी का शामिल होना बहुत मुश्किल होता है।
Vinesh phogat: पोस्ट में विनेश की कहीं 3 अहम बातें…
1. क्वालीफाई टूर्नामेंट के 8 दिन पहले डाली पोस्ट (Vinesh phogat)
विनेश ने 12 अप्रैल को डाली गई अपनी पोस्ट में लिखा, “19 अप्रैल को एशियन ओलम्पिक क्वालीफाई टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है। मेरे द्वारा लगातार एक महीने से भारत सरकार (SAI,TOPS) सभी से मेरे कोच और फिजियो की एक्रीडेशन (मान्यता) के लिए रिक्वेस्ट की जा रही है। एक्रीडेशन के बिना मेरे कोच और फिजियो का मेरे साथ कॉम्पिटिशन एरीना में जाना संभव नहीं है। लेकिन बार-बार रिक्वेस्ट करने पर भी कहीं से भी कोई ठोस जवाब नहीं मिल रहा है। कोई भी मदद करने को तैयार नहीं है। क्या हमेशा ऐसे ही खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खेला जाता रहेगा।
2. बृजभूषण को लेकर लगाए कई आरोप (Vinesh phogat)
विनेश फोगाट ने अपनी इस पोस्ट में बृजभूषण को लेकर कई आरोप लगाए थे। *उन्होंने लिखा कि, “बृजभूषण और उसके द्वारा बैठाया गया डमी संजय सिंह हर तरीक़े से प्रयास कर रहे है कि कैसे मुझे ओलिंपिक्स में खेलने से रोका जा सके, जो टीम के साथ कोच लगाए गए हैं वे सभी बृजभूषण और उसकी टीम के चहेते हैं, तो इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि वो मेरे मैच के दौरान मुझे मेरे पानी में कुछ मिला के ना पिला दे?
अगर मैं ऐसा कहूं कि मुझे डोप में फंसाने की साजिश हो सकती है तो गलत नहीं होगा। हमें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही।
3. कॉम्पिटिशन को बताया था बेहद जरूरी (Vinesh phogat)
विनेश ने यह भी लिखा था कि, ‘इतने महत्वपूर्ण कॉम्पिटिशन से पहले ऐसे हमारे साथ मानसिक टॉर्चर कहां तक जायज़ है। क्या अब देश के लिए खेलने जाने से पहले भी हमारे साथ राजनीति ही होगी क्योंकि हमने सेक्सुअल हैरेसमेंट के खिलाफ आवाज उठाई?? क्या हमारे देश में गलत के खिलाफ आवाज उठाने की यही सजा है? उम्मीद करती हूं हमें देश के लिए खेलने जाने से पहले तो न्याय मिलेगा.. जय हिंद।