UPSC Coaching : अब Free मिलेगी UPSC की कोचिंग, रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, ऐसे होगा सेलेक्शन
18 अक्टूबर से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
इसके लिए 18 अक्टूबर 2024 से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 25 अक्टूबर 2024 तक इनके लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। जो छात्र फ्री कोचिंग के लिए चुने जाएंगे उनकी नंबर के महीने से क्लासेस भी शुरू कर दी जाएगी। सुबह 8 बजे 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया होगी। अगर ज्यादा संख्या में रजिस्ट्रेशन प्राप्त होते हैं, तो चयन टेस्ट के आधार पर करवाया जा सकता है। फिलहाल, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
अफसरों से भी मिलेगी गाइडेंस
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल के शासकीय हमीदिया आर्ट्स एवं कॉम्रस कॉलेज गिन्नौरी में यह कोचिंग की शुरुआत होगी। इसकी खास बात यह है कि यहाँ कोचिंग लेने वाले उम्मीदवारों को अफसरों से गाइडेंस दी जाएगी। इसके अलावा, न केवल UPSC बल्कि एमपीपीएससी की भी फ्री कोचिंग दी जाएगी।
आर्दश परिवार एवं आधुनिक नालंदा के सहयोग से इस कोचिंग की शुरुआत की जा रही है। NGO से जुड़े राम लखन मीणा ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि फ्री कोचिंग के लिए 120 युवाओं के बैठने की व्यवस्था की गई थी। अगर कोई अधिकारी UPSC और एमपीएस की तैयारी कर रहे युवाओं को पढ़ाना चाहता है तो 1 से 2 घंटे की क्लास ले सकता है।