गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में UP एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील ने तोड़ा दम, बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में लगी थी गोलियां

यूपी के शामली में सोमवार देर रात STF की टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान एसटीएफ ने 4 बदमाशों का एनकाउंटर करके ढ़ेर कर दिया था।
वहीं इस मुठभेड़ में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार को भी पेट में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में यूपी एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील ने तोड़ा दम,गोलियां लगी थी। इंस्पेक्टर सुनील टीम को लीड कर रहे थे। उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।लेकिन यहां इलाज के दौरान इंस्पेक्टर सुनील कुमार की मौत हो गई।
अस्पताल में इलाज के दौरान यूपी एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील ने दम तोड़ दिया। बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में उन्हें तीन गोलियां लगी थी। जिसके बाद वह गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती थे। यहां डॉक्टरों ने तीनों गोलियां निकाल दी थी, लेकिन इंस्पेक्टर का लिवर फट चुका था। इस वजह से उनकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के शामली में सोमवार देर रात हुए एनकाउंटर में यूपी STF टीम ने मुठभेड़ में चार बदमाशों को मार गिराया। इनमें दो बदमाश हरियाणा के रहने वाले थे।