Today Morning News: आज सुबह की देश राज्यों की बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल
Oct 17, 2024, 06:16 IST
|
सुबह की बड़ी खबरें हरियाणा में नायब सिंह सैनी आज सीएम पग की शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी, अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी आज अभिधम्म दिवस के मौके पर दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। पिछले तीन दिनों में 19 फ्लाइट्स को मिली बम की धमकी, सरकार विमानों में तैनात करेगी दोगुने मार्शल। केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता 3% , 49 लाख को होगा फायदा केंद्र सरकार ने ₹300 बढ़ाई सरसों-तिलहन की, गेहूं पर MSP बढ़ी ₹150, अब दाम ₹2,425 क्विंटल सुप्रीम कोर्ट में ‘लेडी ऑफ जस्टिस’ की नई मूर्ति, आंख से पट्टी हटी, हाथ में तलवार की जगह संविधान 76,553 रुपये के ऑल टाइम हाई पर सोना, चांदी 1,712 रुपए बढ़कर हुई 91,512 रुपए प्रति किलो उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर UT के पहले सीएम, कांग्रेस सरकार में शामिल नहीं हुई