home page

हरियाणा के पंचकुला में युवती समेत तीन लोगों की हत्या, देर रात बरसाई गोलियां, होटल में हुई वारदात

 | 
हरियाणा के पंचकुला में युवती समेत तीन लोगों की हत्या, देर रात बरसाई गोलियां, होटल में हुई वारदात 

Haryana News: हरियाणा के पंचकूला से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक रेस्टोरेंट में देर रात एक युवती समेत तीन लोगों की हत्या कर दी गई। रात के करीब 3 बजे होटल में ताबड़तोड़ गोलियां चली। फायरिंग में एक युवती और दो युवकों की हत्या कर दी गई। मृतक दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक पंचकूला के मोरनी रोड स्थित बुर्जकोटिया रोड पर "सल्तनत रेस्टोरेंट" में देर रात लगभग 3 बजे ये घटना हुई है। 20 साल की युवती के साथ दो युवक सल्तनत रेस्टोरेंट में जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए रुके थे। तीनों रेस्टोरेंट के बाहर एक कार में बैठे थे। तभी एक इटियोस कार में आए कुछ लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान कार के अंदर बैठे दो युवकों और युवती को गोलियां लगी और उनकी मौत हो गई। वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए।

 

मृतकों की उम्र 20 से 25 साल है, तीनों दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे है। बतया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते तीनों की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को मार्चरी में रखवा दिया है। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है। 

हरियाणा के पंचकूला के मोरनी रोड स्थित बुर्जकोटिया रोड पर सल्तनत रेस्टोरेंट में एक युवती सहित तीन युवाओं की हत्या कर दी गई। रात लगभग 3 बजे घटना हुई है। मृतक दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। 

पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय युवती के साथ दो युवक सल्तनत रेस्टोरेंट में जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए रुके थे। रात को किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश के चलते तीनों की हत्या की गई है।

murder

सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक रोहित भारद्वाज पुत्र अनिल भारद्वाज वासी जिरकपुर की जन्म दिवस की पार्टी सल्तनत होटल पिंजौर में मनाने  8/10 लड़के व  8/10 लड़कियों आए थी । जो थाना क्षेत्र पिंजौर की अमरावती चौंकी के एरिया के गांव बुर्ज कोटिया में पडता हैं।  


बताया जा रहा है कि इस होटल के बाहर पार्किंग में एक स्कॉर्पियो में 2 लड़के एक लड़की बैठे थे जिन पर अज्ञात लोगों ने एक गाड़ी में आ कर फायरिंग कर दी । 15/16 फायर हुए जिससे 3 लोगों की मौत हुई। जिसमें विक्की और विनित वासी दिल्ली व एक लडकी निया वासी हिसार कैंट की मौत हो गई।

murder news

सल्तनत होटल के मैनेजर मनील मोंगिया व कर्मचारी मौके से फरार है। डी.सी.पी. मुकेश मल्होत्रा, डी.सी.पी. मनप्रीत सूदन, डी.एस.पी. कालका व चौकी ईचार्ज अमरावती मौके पर मौजूद हैं पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है।

नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौषिक, ए.सी.पी. अरविंद कंबोज, क्राईम ब्राच सै. 26 पंचकुला रहे मौजूद। मृतकों के दोस्तो से पुछताछ की जा रही है। मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मृतक दोनों लड़के सगे मामा भांजा बताए जा रहे है।

आपको बता दें कि मृतक विक्की के खिलाफ वर्ष 2019 में थाना सैक्टर 20 पंचकूला में मुकदमा दर्ज किया गया था, विक्की वासी दिल्ली अपराधी किस्म का था।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web