home page

GST काउंसिल की बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले,जानें क्या हुआ सस्ता और किन चीजों पर बढ़ा टैक्स

 | 
GST काउंसिल की बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले,जानें क्या हुआ सस्ता और किन चीजों पर बढ़ा टैक्स

GST Council Meet 2024: राजस्थान के जैसलमेर में आज शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में GST  काउंसिल 55th GST Council Meeting) की बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए है।

बैठक में कई चीजों पर GST दर को बढ़ा दिया गया। जिससे इनकी कीमतों में इजाफा हो जाएगा।इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा। हालांकि कुछ चीजों पर GST दर को कम भी किया गया है, यहां देखें पूरी जानकारी...

 

 पॉपकॉर्न पर भी बढ़ाई गई GST

पॉपकॉर्न पर नई जीएसटी दरें तय की गई हैं। अनपैक्ड पॉपकॉर्न पर 5% जीएसटी लगेगा, जबकि लेबल वाले और ब्रांडेड पॉपकॉर्न पर 12% टैक्स लगाया जाएगा। इसके अलावा कारमेलयुक्त पॉपकॉर्न को 18% के टैक्स स्लैब में रखा गया है

साधारण नमक और मसालों से बनाए गए पॉपकॉर्न, जिन पर पैकेज्ड और लेबल्ड नहीं है, तो 5 फीसदी और वहीं पैकेज्ड और लेबल्ड होने पर यह जीएसटी की दर को 12 फीसदी कर दिया गया है।

वहीं चीनी जैसे कारमेल से तैयार पॉपकॉर्न को 'चीनी कन्फेक्शनरी' की कैटेगरी में रखा गया है. जिसपर 18 फीसदी जीएटी लगाया जाएगा.

पुरानी कारें होगी महंगी 
इसके साथ ही जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक में पुरानी और इस्तेमाल की गई गाड़ियों को लेकर भी फैसला लिया गया। इसमें इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं।

इनकी बिक्री पर जीएसटी दर बढ़ाकर 18 फीसदी कर दी गई है जो पहले सिर्फ 12 प्रतिशत थी. हालांकि, बीमा मामलों पर निर्णय को फिलहाल टाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस मुद्दे पर मंत्रियों के समूह (GoM) की बैठक में सहमति नहीं बन पाई थी, इसलिए इसे आगे की जांच के लिए भेज दिया गया है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑटोक्लेव्ड एरेटेड कंक्रीट (AAC) ब्लॉक्स पर 50 फीसदी से अधिक फ्लाई ऐश होता है, उसे एचएड कोड 6815 के तहत रखा गया है। इस फैसले के बाद इस कैटेगरी पर जीएसटी को घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया जाएगा। जो पहले 18 फीसदी थी.

 

 

 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web