home page

UP Police का आया परिणाम, आते ही हर जगह बंटने लगी मिठाइयां और बजने लगे ढोल, जाने इसकी वजह...

 | 
UP Police का आया परिणाम, आते ही हर जगह बंटने लगी मिठाइयां और बजने लगे ढोल, जाने इसकी वजह...

UP के गोंडा के एक गाँव में जघन का तगड़ा माहोल बना हुआ है।  UP Police में सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही इस गांव में खुशियां दौड़ गईं। जिले के इटियाथोक ब्लॉक के करुआपारा गांव में खुशी से लोग झूम उठे। 

इस सिपाही भर्ती परीक्षा में गांव के 10 युवाओं का चयन होने की सूचना मिलते ही मिठाई के साथ-साथ बधाई का दौर शुरू हो गया। युवाओं को नौकरी मिलने की बात पर तो वह परिवार के लोगों का सीना चौड़ा हो गया। 10 अभ्यर्थी Police भर्ती लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं।

इस परीक्षा में पास हुए छात्रों में 1 बेटी समेत 9 बेटे शामिल हैं। सफल लोगों में आलोक मिश्रा, सुधीर पांडेय, प्रवेश पांडेय, अमन पांडे , नवनीत तिवारी, हरिओम मिश्रा, अनामिका द्विवेदी, विवेक पांडेय और शिवपूजन ने  बाजी मारी है।

अनामिका द्विवेदी ने Police सिपाही भर्ती परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है। अनामिका इंटर मीडिएट परीक्षा में जिला टॉपर थीं। उसके बाद अब Police में सिपाही भर्ती परीक्षा लिखित पास कर लिया। जब अनामिका द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घर में कठिन परिश्रम के बदौलत उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है। इसका श्रेय अपने माता-पिता हुआ गुरुजनों को दिया।

अनामिका ने बताया कि गांव में थोड़ी सी कठिनाई परेशानी होती है, लेकिन मेहनत और लगन हो तो कुछ भी संभव है।
 
अमन पांडे ने बताया कि हमारे परिवार के मुख्य आय का जरिया कृषि है। हम लोग खेती किसानी से ही जीवन यापन करते हैं। हम जय जवान जय किसान के नारे के साथ आगे बढ़ेंगे और देश की सेवा करेंगे।

सिपाही भर्ती में चयनित छात्र शिवम ओझा, हरिओम मिश्रा समेत अन्य लोगों  से जब बात की गई, तो उन्होंने बताया कि हम लोग बहुत पिछले क्षेत्र में हैं। पहले तो हम लोग बाहर रहकर तैयारी किए फिर सेल्फ स्टडी से सफलता प्राप्त की।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web