Big Breaking News: देश का घुट रहा दम! 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 13 भारत के
Big Breaking News: The country is suffocating! 13 of the 20 most polluted cities in India
Mar 11, 2025, 13:34 IST
| 
वायु प्रदूषण एक गंभीर स्वास्थ्य जोखिम बना हुआ है, जो करीब पांच साल तक जीवन को कम करता है। 2009 से 2019 तक भारत में प्रदूषण की वजह से हर साल लगभग 15 लाख मौतें हुईं।
भारत के 13 प्रदूषित शहर
दुनिया के टॉप 20 प्रदूषित शहरों में से 13 भारत के हैं, जिसमें बर्नीहाट, दिल्ली, मुल्लानपुर (पंजाब), फरीदाबाद, लोनी, नई दिल्ली, गुरुग्राम, गंगानगर, ग्रेटर नोएडा, भिवाड़ी, मुजफ्फरनगर, हनुमानगढ़ और नोएडा शामिल है.)।
कुल मिलाकर 35 फीसदी भारतीय शहरों में वार्षिक PM2.5 का स्तर WHO की सीमा 5 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से 10 गुना अधिक है।