home page

Success Story : सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला छात्र बना जज, गांव वालों ने उसी स्कूल में किया भव्य स्वागत

 | 
Success Story : सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला छात्र बना जज, गांव वालों ने उसी स्कूल में किया भव्य स्वागत 
Success Story : कहते है की कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, उसे सफलता की राह अवश्य मिलती है। कई लोग ऐसे हैं जो अपनी जिंदगी में कई नाकामियों के बाद हार मानकर बैठ जाते हैं। कोशिश करना छोड़ देते हैं। मगर सफलता उन्हें ही मिलती है जो बार-बार प्रयास करते रहते हैं। इसी प्रकार हरियाणा में जींद जिले के गांव जुलानी के प्रदीप सहारण ने जज बनकर पूरे परिवार का नाम रोशन किया है। 

पिछले दिनों हरियाणा में जज की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ उसमें चयनित जुलानी गांव के लाडले प्रदीप सहारण सुपुत्र श्री जगबीर फोजी आज रविवार को पहली बार अपने पैतृक गांव जुलानी पहुंचे।
अपने लाडले को जुलानी गांव के लोगों ने पलकों पर बैठा लिया, जोरदार स्वागत किया गया। गांव में तमाम जाति और समाज के लोगों ने एकत्रित होकर अपने लाडले को जींद पटियाला चोंक पर सैकड़ों वाहनों के साथ एकत्रित होकर गांव तक विशाल जुलूस निकाला।

गांव में जगह जगह पर प्रदीप सहारण का और परिवार का जबरदस्त स्वागत किया। जगह जगह फूल मालाओं से और गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। गांव में भी मंच बनाया गया था जिसका संचालन देवीलाल व आजाद ने किया । सर्व समाज व ग्राम पंचायत जुलानी की और से सम्मानित किया गया।

अखिल भारतीय सहारण परिवार और माजरा खाप ने भी होनहार प्रदीप सहारण को पगड़ी और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।

प्रदीप सहारण अपने परिवार में चार भाई बहनों में तीसरे नंबर पर हैं दो बड़ी बहन व एक छोटी बहन है जिनका नाम प्रीति है और प्रीति ने भी PGI चंडीगढ़ में 2 nd रेंक हासिल करके मेडिकल आफिसर की नौकरी ज्वाइन की।

प्रदीप सहारण बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रहे। LLB और LLM चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से पास करने के बाद परीक्षा की तैयारी की और आज इस उपलब्धि को 21 वें रेंक के साथ हासिल कर लिया।

पूरे गांव को इनकी इस उपलब्धि पर गर्व है,पिछले कुछ वर्षों में जुलानी गांव से क्लास 1 क्लास 2 ग्रुप C और ग्रुप D में लगभग 65 बच्चों ने अपने दम पर सरकारी नौकरी हासिल की हैं। 

इस मौके पर गांव के सरपंच नरेश भुक्कल जी और सभी पंचायत मेंबर,पूर्व सरपंच लहणा सिंह पूर्व सरपंच सतपाल जी, अखिल भारतीय सहारण परिवार से भूपेंद्र सहारण जी व अन्य पदाधिकारी, माजरा खाप से प्रधान सरदार गुरविंदर सिंह जी सचिव महेंद्र जी और अन्य पदाधिकारी, सतपाल नंबरदार जी,केवल मास्टर जी, विनोद कुमार, कुलदीप सिंह, वेद फोजी, सुनील मास्टर जी, मुनीराम जी, बलबीर जी, सुरेन्द्र,हवा सिंह,  मंच संचालन कर रहे देवीलाल सहारण आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web