Sonbhadra News: सोनभद्र में नौ शादियां करने वाला ये ठग गिरफ्तार...
Mar 22, 2025, 12:20 IST
| 
Sonbhadra News: सोनभद्र में इस व्यक्ती ने धोखे से की थी नौ शादियां...
यूपी के सोनभद्र जिले में एक व्यक्ति ने नौ महिलाओं से शादी कर उन्हें धोखा दिया. वह सरकारी नौकरी या अच्छा कमाने वाली महिलाओं को टारगेट कर शादी करता और उनके नाम पर लोन लेता था. कई महिलाओं से उसके बच्चे भी हुए, लेकिन बाद में वह पहचानने से इनकार कर गायब हो जाता. कुछ शादियां उसने शादी डॉट कॉम के जरिए भी कीं. रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में जब संतकबीर नगर से आई एक महिला ने हंगामा किया, तब मामला सामने आया. शुक्रवार को एक शिक्षिका समेत तीन महिलाओं ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
आरोपी राजन गहलोत ने शादी के बाद करीब 41 लाख रुपये का लोन भी निकलवा लिया, जिसे बच्चे की पढ़ाई और लखनऊ में मकान बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.