home page

IAS Smita Sabharwal : देश की सबसे खूबसूरत अफसर, 23 साल की उम्र में बनीं IAS, जाने इनकी कहानी

 | 
देश की सबसे खूबसूरत अफसर, 23 साल की उम्र में बनीं IAS, जाने इनकी कहानी
  IAS Smita Sabharwal : देश के विभिन्न IAS ऑफिसर अपने खास कामों के लिए जाने जाते हैं। IAS स्मिता सभरवाल अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनके नाम पर कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिन्हें तोड़ पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा।

12वीं में बनीं बोर्ड परीक्षा की टॉपरस्मिता सभरवाल का जन्म 19 जून 1977 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुआ था। उनके पिता रिटायर्ड सेना अधिकारी कर्नल प्रणब दास हैं। उनकी मां का नाम पुरबी दास है। पिता की आर्मी जॉब होने की वजह से स्मिता अलग-अलग शहरों में पली-बढ़ी हैं। रिटायरमेंट के बाद वे हैदराबाद में सेटल हो गए। स्मिता की स्कूलिंग वहीं हुई है। वे 12वीं में ISC टॉपर थीं। फिर उन्होंने कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी।

ewrwerwe

23 साल की उम्र में बनीं IAS अधिकारी

जिस लेडी ऑफिसर की हम यहां बात करेंगे उन्हें पीपल्स ऑफिसर कहा जाता है। ये महज 23 साल की उम्र में IAS बन गई थीं। इनका नाम है स्मिता सभरवाल। स्मिता सभरवाल ने एक IAS अधिकारी के रूप में अपने अनुकरणीय कार्य से कई प्रशंसाएं अर्जित की हैं।

 

वह पूरे देश में IAS उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा हैं। स्मित 2000 बैच की IAS टॉपर हैं। उन्होंने चौथी रैंक हासिल की थी।

dfhfghg

दूसरे प्रयास में मिली चौथी रैंक

स्मिता सभरवाल (IAS Smita Sabharwal) अपने पहले अटेंप्ट में प्रीलिम्स परीक्षा भी पास नहीं कर पाई थीं। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और दोगुनी मेहनत के साथ तैयारी की। साल 2000 में अपने दूसरे प्रयास में वे यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास करने वाली सबसे कम उम्र की स्टूडेंट बनीं। इसमें उन्होंने ऑल इंडिया लेवल पर 4th रैंक हासिल की थी (Smita Sabharwal Rank)।

स्मिता सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी कर्नल पीके दास और पूरबी दास की बेटी हैं। मूल रूप से दार्जिलिंग की रहने वाली स्मिता ने नौवीं कक्षा से हैदराबाद में पढ़ाई की। उन्होंने अपनी 12वीं सेंट एन्स, मेरेडपल्ली, हैदराबाद से पूरी की। उन्होंने अपनी बारहवीं कक्षा (आईसीएसई बोर्ड) में प्रथम स्थान हासिल किया था।

cbcvbc

इसके बाद उन्होंने सैंट फ्रांसिस कॉलेज फॉर वुमेन से बीकॉम किया। स्मित IAS एग्जाम के पहले प्रयास में नाकाम रही थीं। 2000 में उन्होंने दूसरी बार एग्जाम दिया। इस बार उन्होंने ना सिर्फ परीक्षा पास की बल्कि चौथी रैंक भी हासिल की।

स्मिता ने इसके बाद तेलंगाना कैडर के IAS की ट्रेनिंग ली। वह चितूर में सब-कलेक्टर रहीं। इसके अलावा वह कडप्पा रूरल डेवलपमेंट एजेंसी की प्रोजेक्ट डायरेक्टर,वारंगल की नगर निगम कमिश्नर और कुरनूल की संयुक्त कलेक्टर रही हैं।

स्मिता की तैनाती जहां-जहां हुई, लोगों के दिल में उन्होंने अपनी जगह बना ली। उनकी इमेज जनता की अधिकारी वाली बन गई है। अपने कार्यकाल के दौरान स्मिता कई बड़ी-बड़ी जिम्मेदारियां संभाली हैं। उन्हें तेलंगाना राज्य में किए गए कई सारे सुधारों के लिए जाना जाता है।

सीएम ऑफिस में हुईं तैनात

IAS स्मिता तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात होने वाली पहली महिला IAS अधिकारी हैं। स्मिता ने आईपीएस ऑफिसर डॉ। अकुन सभरवाल (IPS Akun Sabharwal) से शादी की है। उनके दो बच्‍चे नानक (Nanak Sabharwal) और भुविश हैं।

स्मिता सभरवाल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं। उनके काम करने के अंदाज और गरीबों की मदद के जुनून को सराहा जाता है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web